आयुष्मान योजना में दिलचस्पी दिखा रहे 70 से अधिक उम्र के लोग, एक हफ्ते में 2 लाख से अधिक बुजुर्ग जुड़े
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
आयुष्मान योजना में जब से 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को शामिल करना शुरू किया गया है तब से ही लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाना भी शुरू कर दिया है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के डेटा के मुताबिक इस योजना के विस्तार के बाद एक हफ्ते में इससे 2 लाख से ज्यादा बुजुर्ग जुड़ गए हैं और उनका कार्ड भी बन गया है. इस योजना से सबसे अधिक बुजुर्ग केरल में जुड़े हैं.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का विस्तार किया था. अब इस योजना का लाभ 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग भी उठा सकते हैं. इस विस्तार को बुजुर्गों में काफी पसंद किया गया है.
पीएम मोदी की घोषणा के एक हफ्ते के भीतर ही इस योजना से 70 साल से अधिक आयु के 2.16 लाख से अधिक नए लाभार्थी जुड़ गए हैं. यहां देखें आंकड़ें –
- केरल – 73,193
- मध्य प्रदेश – 45,305
- उत्तर प्रदेश – 44,547
- कर्नाटक – 11,613
- हरियाणा – 11,61