हिमाचल प्रदेश में विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंचे लोग, 15,256 फुट की ऊंचाई पर है स्थित

उन्होंने थोड़ी देर रुकने के बाद कहा, ‘‘थोड़ी दिक्कत तो होगी.” इस क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी भी नहीं है और बिजली आपूर्ति भी सीमित हैं लेकिन मतदान की तैयारियां चाक-चौबंद हैं.
अतिरिक्त जिला आयुक्त राहुल जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘टीम को एक सैटेलाइट फोन दिया जाएगा और मुख्यालय तक मतदान आंकड़ों को पहुंचाने के लिए ‘रनर’ को तैनात किया जाएगा. यह क्षेत्र दुर्गम है लेकिन हमारी टीम प्रतिबद्ध है और हमने सभी तैयारियां कर ली हैं.”
क्षेत्र में मतदान केंद्र में एक दीवार पर लिखा हुआ है, ‘‘भारत का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र, टशीगंग -4,650 मीटर.”
रंगबिरंगी झालरों से सजे स्वागत बोर्ड में हिंदी में लिखा है, ‘‘स्वागतम्. हम दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं का हार्दिक स्वागत करते हैं.”
टशीगंग मतदान केंद्र पर मतदान के पर्यवेक्षक कुमार प्रिंस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘देश के अन्य हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच रहा है लेकिन यहां एक अलग दुनिया है. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी के पास पर्याप्त गर्म कपड़े होंगे.”
प्रिंस ने कहा, ‘‘यह हमें सौंपा गया एक खास और महत्वपूर्ण कार्य है. अगर हम दुर्गम इलाकों के लोगों को इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनाते हैं तो हम दुनिया को यह कैसे बता सकते हैं कि हमारा सबसे मजबूत लोकतंत्र है?”
गर्मियों के दौरान टशीगंग का तापमान पांच से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहता है लेकिन मौसम में अचानक बदलाव के कारण पारा गिर भी सकता है. मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों का स्वागत 30 मई को हिमपात के साथ हुआ और पारा रात को शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया.
यह चौथी बार है जब टशीगंग में मतदान कराया जा रहा है.
अतिरिक्त जिला आयुक्त जैन ने बताया कि नवंबर 2022 में सभी पात्र मतदाताओं ने अत्यधिक ठंड के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
ये Video भी देखें:
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)