देश

Bihar : लॉ के छात्र की पीट-पीट कर हत्या के बाद लोगों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरू की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)


पटना:

बिहार की राजधानी पटना में लॉ के एक छात्र की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पटना युनिवर्सिटी में 8 नकाबपोश बदमाशों ने कैंपस के भीतर परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र की पीट पीट कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, छात्र की हत्या को लेकर लोगों के बीच आक्रोश है और इस वजह से मंगलवार को लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच छड़प भी हुई.

बता दें, छात्र की पहचान हर्ष राज के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह बीएन कॉलेज, पटना यूनिवर्सिटी का छात्र था. पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई थी जब 22 वर्षीय छात्र अपनी परीक्षा के बाद दोपहर के वक्त सेंटर से बाहर निकला था. नकाबपोश हर्ष को पीटने के बाद मौके से फरार हो गए थे.

पटना पुलिस ने अपने बयान में बताया, “जानकारी मिली है कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज परिसर में ग्रेजुएशन की परीक्षा देने गये एक छात्र के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की है, जिससे वह घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.”

इसमें कहा गया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांचकर्ता आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि परिसर में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें :-  ये भाई नहीं कसाई है! बहन के गले को पैर से मसला, तड़पा-तड़पाकर मारा; लाश को सीमेंट पोल से बांधा और...



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button