देश

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से 300 सड़कें बंद, रास्तों में फंसे लोग; जानें उत्तराखंड और कश्मीर में कहां क्या हाल


नई दिल्ली:

एक तरफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में गर्मी का असर दिखने लगा है. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की वजह से मौसम ने फिर से पलटी मारी है. हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की वजह से पारा नीचे गिर गया है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बीते 2 दिन से भारी बर्फबारी हो रही है. अटल टनल रोहतांग में वाहनों की आवाजाही बंद बताई जा रही है. मनाली और शिमला में भी बारिश-बर्फबारी हुई है. इसके अलावा उत्तराखंड में भी कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. आज देहरादून के लोगों की सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई.

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी

हिमाचल  प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. अचानक से खराब मौसम हुए मौसम की वजह से चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां घोषित की गई है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भारी बर्फबारी हो रही है. शिमला में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. खबर ये भी है कि भारी बारिश-बर्फबारी और भूस्खलन के चलते चार नेशनल हाईवे समेत प्रदेश में लगभग 300 सड़कें बंद हो गई हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

हिमाचल प्रदेश में बीते 48 घंटे के दौरान भारी बारिश और तेज बर्फबारी हुई है. कई जगहों पर तो हालत ये हो गए कि कई जगहों पर तो एक फुट से ज्यादा ताजा बर्फबारी हुई है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 90 फीसदी सडक़ें बाधित है. कुल्लू में भी बीते पिछले कई घंटों से जमकर बर्फबारी हो रही है. अटल टनल समेत मनाली के कई क्षेत्रों में 15 से 20 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें :-  महुआ के जज लोया की मौत का जिक्र करने पर लोकसभा में हंगामा, किरेन रिजीजू ने दी कार्रवाई की चेतावनी

26 से 28 फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में नारंगी अलर्ट जारी किया गया है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी सहित इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

  • हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बर्फबारी
  • भारी बर्फबारी के चलते 4 नेशनल हाइवे सहित 300 से ज्यादा सड़के बंद
  • कुल्लु, लाहौल स्पीति, किन्नौर व शिमला जिले में स्कूल व शिक्षण संस्थान बंद
  • कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप,  पानी की परियोजनाए बंद
  • मोबाइल सिग्नल तक ठप हुआ, पर्यटकों को ना आने की हिदायत
  • लाहुल स्पीति में बर्फबारी का खतरा देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की
  • बर्फबारी के चलते कई इलाकों में सैकड़ों वाहन फंसे
  • रास्तें बंद होने की वजह से एचआरटीसी की सैकड़ों बसे फंसी
Latest and Breaking News on NDTV

गंगोत्री में बर्फबारी का नजारा 

उत्तराखंड में भी बर्फबारी और बारिश

बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी , रुद्रनाथ, लालमाटी, औली, गौरसों के साथ ही माणा में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में भी ठंड का असर बढ़ गया है. केदारनाथ धाम में भी आधा फीट तक बर्फ जम गई है. केदारनाथ धाम में दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. तुंगनाथ, पर्यटक स्थल चोपता और कालीशीला के ऊपरी क्षेत्र के साथ ही त्रियुगीनारायण के ऊपरी जंगलों में भी बर्फबारी हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

बर्फबारी के बाद बर्फ में ढका यमुनोत्री

गंगोत्री और यमुनोत्री में भी भारी बर्फबारी की वजह से कई फीट तक बर्फ जम गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का माहौल रहेगा. टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग , पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. 

यह भी पढ़ें :-  मैं उस बिरादरी में अपवाद हूं... जब CII सम्मेलन में पीएम मोदी ने याद दिलाया अपना वादा

Latest and Breaking News on NDTV

जम्मू-कश्मीर में भी भारी बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा और भलेसा जिलों में भारी बर्फबारी की खबर है. पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है. राजौरी जिले में भी लंबे समय तक सूखे के बाद काफी जरूरी बारिश हुई. पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण लंबे समय तक सूखे के बाद नदियां फिर से उफान पर हैं. यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. पहलगाम में सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है. बर्फबारी की वजह से जम्मू-कश्मीर नेशनल हाइवे का कुछ हिस्सा बंद है. गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में 1.5 फीट ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि जोजिला दर्रा, गुरेज और राजदान दर्रे में 4 फीट बर्फबारी हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश/बर्फबारी के कारण अधिकारियों ने श्रीनगर-जम्मू, श्रीनगर-लेह और मुगल रोड को बंद कर दिया.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button