देश

डेंगू की स्वदेशी वैक्सीन के फेज-3 का ट्रायल शुरू, कितनी असरदार, जल्द पता चलेगा


दिल्ली:

मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू पर लगाम कसने की पूरी तैयारी की जा रही है. भारत में अगले साल तक डेंगू की वैक्सीन (Dengue Vaccine) आ जाएगी. जिसके बाद इससे होने वाली मौतों में भी काफी कमी आएगी. पहली वैक्सीन के तीसरे फेज का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है. ICMR और पैनेशिया बायोटेक ने स्वदेशी डेंगू वैक्सीन, डेंगीऑल के साथ भारत में वैक्सीन के तीसरे फेज का क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि देश के पहले स्वदेशी डेंगू वैक्सीन के तीसरे फेज के क्लिनिकल परीक्षण की शुरुआत डेंगू के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक हम  प्रगति का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें-खुशखबरी! डेंगू की वैक्सीन अगले साल तक भारत में आएगी, तीसरे फेज का हो रहा ट्रायल

आत्मनिर्भर भारत का दृष्टिकोण हो रहा मजबूत

जेपी नड्डा ने कहा, “ICMR और पैनेशिया बायोटेक के इस सहयोग के जरिए हम न सिर्फ अपने लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में  कदम उठा रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के अपने दृष्टिकोण को भी मजबूत कर रहे हैं.” इस ट्रायल से पैनेसिया बायोटेक की तरफ से बनाई जा रही भारत की स्वदेशी टेट्रावेलेंट डेंगू वैक्सीन की प्रभावकारिता का मूल्यांकन होगा.

वैक्सीन कितनी सफल, ट्रायल से पता चलेगा

ट्रायल से ये पता चलेगा कि वैक्सीन कितनी असरदार है. उसके बाद ही उसे बाजार में लाने को लेकर फैसला लिया जाएगा. तीसरे फेज के ट्रायल में हिस्से लेने वाले पहले शख्स को पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) रोहतक में वैक्सीन लगाई जाएगी. 

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा में BJP क्यों नहीं कर पा रही है उम्मीदवारों का ऐलान, राव इंद्रजीत सिंह की क्या है मांग

Latest and Breaking News on NDTV

अक्टूबर में पीक पर होते हैं डेंगू के मामले

पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने राज्यों के साथ बैठक के बाद कहा था कि अक्टूबर महीने में डेंगू पीक पर होगा. पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू के ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि डेंगू के मामले अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में सबसे ज्यादा आते हैं. अक्तूबर में केस पीक पर होते हैं. उन्होंने कहा था कि प्लेटलेट्स की मौजूदगी को लेकर सभी राज्यों से बातचीत की गई है. साल 2000 तक डेंगू से मॉर्टेलिटी रेट 3 फीसदी था और अब घटकर .1 फीसदी हो गया है. 

भारत में फिलहाल डेंगू के खिलाफ कोई एंटीवायरल इलाज या फिर सर्टिफाइड वैक्सीन नहीं है.  डेंगू के सभी चार सीरोटाइप के लिए एक कारगर वैक्सीन बनाना बड़ी चुनौती है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button