देश

PHOTOS: पहले हनुमानजी का आशीर्वाद, फिर बापू को नमन…जेल से छूटते ही इस अंदाज में दिखे मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे. उन्होंने बापू को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ आतिशी,संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बापू की समाधि पर पहुंचे मनीष सिसोदिया काफी गंभीर मुद्रा में दिखे. वह आंखें बंद कर काफी देर तक बापू की समाधि के सामने बैठे रहे. इस दौरान उनके साथ आतिशी, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समेत तमाम नेता मौजूद थे.

बापू की समाधि पर पहुंचे मनीष सिसोदिया काफी गंभीर मुद्रा में दिखे. वह आंखें बंद कर काफी देर तक बापू की समाधि के सामने बैठे रहे. इस दौरान उनके साथ आतिशी, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समेत तमाम नेता भी काफी गंभीर नजर आ रहे थे.

मनीष सिसोदिया ने राजघाट जाने से पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. सिसोदिया कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगभग 17 महीने से जेल में थे. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनको जमानत दी थी.

मनीष सिसोदिया ने राजघाट जाने से पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. सिसोदिया कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगभग 17 महीने से जेल में थे. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनको जमानत दी थी.

मनीष सिसोदिया आप सांसद संजय सिंह और मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज के साथ बजरंगबली के दर्शन करने मंदिर पहुंचे. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए मंदिर परिसर में मौजूद थे. उनके वहां  पहुंचते ही उन्होंने जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाए.

मनीष सिसोदिया ‘आप’ सांसद संजय सिंह और मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज के साथ बजरंगबली के दर्शन करने मंदिर पहुंचे. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए मंदिर परिसर में मौजूद थे. उनके वहां पहुंचते ही उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगाए.

मनीष सिसोदिया ने कहा, भगवान हनुमान दिल्ली के लोगों का भला करें. उन्होंने कहा कि भगवान बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया है. अरविंद केजरीवाल पर भी बजरंग बली का विशेष आशीर्वाद है. आप देखिए कि उनको भी बजरंगबली का इसी तरह आशीर्वाद मिलेगा.

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘भगवान हनुमान दिल्ली के लोगों का भला करें.’ उन्होंने कहा कि भगवान बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया है. अरविंद केजरीवाल पर भी बजरंग बली का विशेष आशीर्वाद है. आप देखिए कि उनको भी बजरंगबली का इसी तरह आशीर्वाद मिलेगा.

मनीष सिसोदिया राजघाट जाएंगे और फिर डीडीयू मार्ग स्थित आप मुख्यालय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और मीडिया को संबोधित करेंगे. कार्यालय के आसपास सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

मनीष सिसोदिया डीडीयू मार्ग स्थित ‘आप’ मुख्यालय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और मीडिया को संबोधित करेंगे. कार्यालय के आसपास सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

मनीष सिसोदिया राजघाट जाएंगे और फिर डीडीयू मार्ग स्थित आप मुख्यालय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और मीडिया को संबोधित करेंगे. कार्यालय के आसपास सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

सिसोदिया ने शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद कहा था कि उन्हें संविधान की ताकत के कारण जमानत मिली है और यही ताकत केजरीवाल की रिहाई सुनिश्चित करेगी, जो इस मामले में जेल में हैं.

यह भी पढ़ें :-  "असम के मुसलमानों को तुष्टिकरण की आवश्यकता नहीं है": हिमंत सरमा का गौरव गोगोई पर कटाक्ष



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button