देश

PHOTOS : "हर भारतीय की समृद्धि" के लिए PM ने गुरुवायूर के भगवान कृष्ण मंदिर में की पूजा-अर्चना

मंदिर में पूजा करने से पहले PM मोदी ने केरल का पारंपरिक परिधान पहना.

त्रिशूर (केरल): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के गुरुवायूर में विख्यात भगवान कृष्ण मंदिर में बुधवार को पूजा-अर्चना की और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए, जिसमें मलयालम सिनेमा के बड़े सितारे भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री पूजा के दौरान पारंपरिक परिधान ‘मुंडू’ और ‘वेष्टि’ (सफेद शॉल) धारण किए हुए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘पवित्र गुरुवायूर मंदिर में प्रार्थना की. इस मंदिर की दिव्य ऊर्जा अपार है. मैंने प्रार्थना की है कि हर भारतीय खुश और समृद्ध हो.’ मोदी ने इसके बाद अपने परिधान बदले और गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए.

Latest and Breaking News on NDTV

सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने एक टीवी चैनल को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर-वधू को मालाएं दीं, जो उन्होंने एक-दूसरे को पहनाईं. विभिन्न टीवी चैनल पर प्रसारित दृश्यों में मोदी नवविवाहित जोड़े को हाथ मिलाकर आशीर्वाद देते हुए भी दिख रहे हैं, वहीं यह जोड़ा मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेता हुआ दिख रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर ममूटी, मोहनलाल और दिलीप समेत कई फिल्मी सितारे भी वहां मौजूद रहे और प्रधानमंत्री ने सभी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मोदी ने गोपी की बेटी की शादी से पहले सुबह मंदिर में शादी करने वाले अन्य जोड़ों को भी आशीर्वाद दिये और मिठाइयां खिलाईं.

Latest and Breaking News on NDTV

टीवी चैनल के दृश्यों में प्रधानमंत्री को गुरुवायूर में अभिनेताओं के साथ-साथ कई नवविवाहित जोड़ों को अक्षत सौंपते हुए भी दिखाया गया. प्रधानमंत्री के दौरे के कारण मंदिर में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मोदी सुबह करीब 7.35 बजे हेलीकॉप्टर से गुरुवायूर पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर श्रीकृष्ण कॉलेज मैदान पर उतरा जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैंकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता घंटों से उनके स्वागत में खड़े थे.

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी के स्वागत के लिए हेलीपैड पर मौजूद लोगों ने भाजपा के झंडे लहराए. उन्होंने पार्टी के रंग की टोपियां पहनी हुई थीं. पीएम मोदी ने स्वागत से खुश होकर ‘एक्स’ पर इस बारे में एक पोस्ट किया और हेलीपैड पर मौजूद भीड़ की तस्वीरें भी साझा की. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘सुबह का समय होने के बावजूद गुरुवायुर में बड़ी संख्या में लोग मुझे आशीर्वाद देने के लिए आए. मैं इस गर्मजोशी की सराहना करता हूं और यह मुझे लोगों के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.’

Latest and Breaking News on NDTV

हेलीपैड से प्रधानमंत्री मोदी श्रीवलसम अतिथि गृह गए, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा करने से पहले केरल का पारंपरिक परिधान पहना. प्रधानमंत्री कोच्चि लौटने से पहले त्रिशूर जिले के ‘त्रिप्रयार श्री राम स्वामी मंदिर’ में पूजा-अर्चना करेंगे. वह कोच्चि में केंद्र सरकार और पार्टी के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. मोदी दो-दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम को केरल पहुंचे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

मोदी ने मंगलवार को कोच्चि में एक विशाल रोड शो भी किया. यह इस बात का संकेत था कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के आधार पर दक्षिणी राज्य में बढ़त बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

यह भी पढ़ें :-  क्या मुस्लिम पर्सनल लॉ से 15 साल की लड़की को शादी की इजाजत देना संभव? सुप्रीम कोर्ट आज सुनेगा केस

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button