देश

PHOTOS: इबादत की, गले मिले, खुशहाली की दुआ भी… देशभर में ऐसे मनाया जा रहा मीठी ईद का जश्न


नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में आज ईद (Eid-Ul Fitr) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी मीठी ईद को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं.रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. यह दिन मुसलमानों के लिए एक खास होता है. आज सुबह से ही मस्जिदों में नमाज के लिए भीड़ उमड़ रही है. 

देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग नए कपड़ों में सजे-धजे ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे.

 मस्जिदों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले.

मस्जिदों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले.

दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में नॉर्थ जिले की पुलिस ड्रोन के जरिए नजर रख रही है.  ईदगाह और मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. नमाज के बाद लोग खुशी-खुशी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.

दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में नॉर्थ जिले की पुलिस ड्रोन के जरिए नजर रख रही है. ईदगाह और मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. नमाज के बाद लोग खुशी-खुशी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को ईद को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया और अपील की कि लोग मिल-जुलकर इसका जश्न मनाएं.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को ईद को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया और अपील की कि लोग मिल-जुलकर इसका जश्न मनाएं.

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद राशिद फिरंगी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा, ईद का दिन रोजेदारों के लिए अल्लाह का इनाम है. अपनी और परिवार की दुआ के साथ देश की तरक्की और हिफाजत के लिए भी दुआ करें.

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद राशिद फिरंगी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा, ईद का दिन रोजेदारों के लिए अल्लाह का इनाम है. अपनी और परिवार की दुआ के साथ देश की तरक्की और हिफाजत के लिए भी दुआ करें.

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को ईद-उल-फितर की बधाई दी

पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ईद-उल-फ़ितर की बधाई. यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले, ईद मुबारक!

पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ईद-उल-फ़ितर की बधाई. यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले, ईद मुबारक!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि इस पर्व पर सभी को सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि इस पर्व पर सभी को सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button