दुनिया

"पायलट मारे जाएंगे": एलन मस्‍क ने की एफ-35 लड़ाकू विमानों की आलोचना, ड्रोन को लेकर कही ये बात


वाशिंगटन:

अरबपति अमेरिकी कारोबारी एलन मस्‍क (Elon Musk) ने सोमवार को आधुनिक लड़ाकू विमानों की आलोचना की और कहा कि ड्रोन हवाई युद्ध का भविष्य हैं. स्पेसएक्स, टेस्ला और एक्स के प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, “ड्रोन के युग में मानवयुक्त लड़ाकू विमान वैसे भी अप्रचलित हैं. पायलटों को मार दिया जाएगा.”

मस्क ने आलोचना के लिए अमेरिका स्थित लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित अगली पीढ़ी के लड़ाकू जेट एफ-35 को चुना है, जो साल 2015 में सेवा में आया था. 

उन्होंने आकाश में सैकड़ों ड्रोनों के मंडराने का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “इस बीच कुछ बेवकूफ अभी भी एफ-35 जैसे मानवयुक्त लड़ाकू विमान बना रहे हैं.”

कई खूबियों से लैस है एफ-35 लड़ाकू विमान 

एफ-35 दुनिया का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान है. साथ ही यह दुश्‍मन की नजरों से छिपने में भी सक्षम है और इसका इस्तेमाल खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए भी किया जा सकता है. 

जर्मनी, पोलैंड, फिनलैंड और रोमानिया ने हाल ही में विमान के लिए सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. 

एफ-35 की ऑपरेशनल लागत बहुत अधिक

हालांकि इसके विकास को समस्याओं का सामना करना पड़ा है. खासतौर पर कंप्यूटर प्रोग्राम के डिजाइन और इसकी बहुत अधिक ऑपरेशनल लागत की इसके विरोधियों द्वारा नियमित रूप से आलोचना की जाती है. 

मस्क ने सोमवार को कहा, “एफ-35 का डिजाइन आवश्यकताओं के स्तर पर निराश करता है क्‍योंकि बहुत से लोगों के लिए बहुत सी चीजों की आवश्यकता थी.” 

एफ-35 के सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स महंगे 

ज्यूरिख में स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक शोधकर्ता मौरो गिल्ली ने कहा, “जो चीज F-35 को महंगा बनाती है, वह सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स है, पायलट नहीं.”

यह भी पढ़ें :-  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण कैरोलिना में डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में जीत की हासिल, ट्रंप पर किया हमला

उन्‍होंने यह भी बताया कि एफ-35 के अस्तित्व ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों को इसकी बराबरी के लिए अपने स्वयं के विमान और उन्नत रडार विकसित करने के लिए मजबूर किया है. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button