दुनिया

हमास से लड़ने के लिए इजरायल में बनी यूनिटी गवर्नमेंट, PM बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

तेल अवीव:

इजरायल-हमास जंग का आज पांचवां दिन है. हमास से लड़ने के लिए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने विपक्षी दलों के साथ यूनिटी गवर्नमेंट बनाई है. सत्ताधारी लिकुड पार्टी के गठबंधन ने इसके लिए एक दिन पहले हामी भरी थी. इसका मतलब ये है कि इजरायल में ऐसी सरकार बनेगी, जिसमें सभी पार्टियां शामिल होंगी. यूनिटी गवर्नमेंट या वॉर कैबिनेट जंग के वक्त बनती है. इजरायल में 1973 के बाद पहली बार यूनिटी गवर्नमेंट का ऐलान हुआ है.

यह भी पढ़ें

जंग के बीच इजरायल पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमले कर बड़ी गलती की है. हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजरायल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी. पीएम नेतन्याहू ने कहा- “हम युद्ध नहीं चाहते थे. हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया. हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे. इजरायल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं, बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है.”

इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लैपिड ने यूनिटी गवर्नमेंट ने कहा- “जंग की स्थिति में विरोधी पार्टी को राजनीति से कोई मतलब नहीं है. हम आर्मी और सरकार को पूरा सपोर्ट करते हैं.”

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button