PM मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, नाराज हुए किसान नेता, कहा- ‘हमसे मिलने का तो टाइम नहीं'
नई दिल्ली:
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई और सिंगर ने प्रधानमंत्री मोदी को तोहफा भी दिया था. दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की कई तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसमें वह पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते दिखाई दे रहे थे. वहीं इस मुलकात को लेकर अब दिलजीत दोसांझ को प्रदर्शनकारी किसान नेताओं की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसान नेता इस मुलाकात से खुश नहीं है और उन्होंने नाराजगी जताई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने शंभू बॉर्डर पर मौजूद एक किसान नेता से बात की. इस दौरान किसान नेता ने कहा कि “अगर दिलजीत को किसानों की परवाह होती, तो वह संभू बॉर्डर पर एकजुटता दिखाने के लिए आते. हमारी परेशानियों को सुनते. वो अपने पहले के बयानों पर कायम रहते. पीएम मोदी से उनकी ये मुलाकात उनके इरादों पर संदेह पैदा करती है.”
दरअसल साल 2020 में जब किसान आंदोलन हुआ था. उस समय दिलजीत दोसांझ ने इस आंदलोन को अपना समर्थन दिया था. केंद्र से किसानों की मांगों को पूरा करने का आग्रह किया था. वहीं अब पीएम मोदी से उनकी ये मुलाकात किसान नेताओं को पसंद नहीं आ रही है.
जय जवान, जय किसान ✊🏽
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 17, 2020
साल 2020 में एक पोस्ट करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा था कि किसान ही मूल्य तय नहीं कर पाएंगे. जिनसे हम पूरे राष्ट्र को रोटी देने की उम्मीद रखते हैं, वहीं इसका मूल्य तय नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा एक अन्य पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था जय जवान, जय किसान
A fantastic start to 2025
A very memorable meeting with PM @narendramodi Ji.
We talked about a lot of things including music of course! pic.twitter.com/TKThDWnE0P
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 1, 2025
दिलजीत ने पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “2025 की शानदार शुरुआत! प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात. हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की.” पीएम मोदी ने पंजाबी सुपरस्टार के साथ अपनी मुलाकात की रिशेयर किया था. उन्होंने लिखा था, “दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है. हम संगीत, संस्कृति और अन्य चीजों से जुड़े हुए हैं.”
ये भी पढ़ें- ‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था…’: दिल्ली की रैली से पीएम मोदी का केजरीवाल पर बड़ा हमला