दुनिया

शेख हसीना के जाने के बाद PM हाउस पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, शाही बेडरूम में आराम फरमाते दिखे


ढाका:

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन अब सरकार विरोधी आंदोलन में तब्दील हो चुका है. हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं. सोमवार को हिंसक घटनाओं के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. शेख हसीना अपनी बहन के साथ देश छोड़कर जा चुकी हैं. इस बीच प्रदर्शनकारी पीएम हाउस ‘गणभवन’ में घुस आए हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में प्रदर्शनकारियों को PM हाउस में हुड़दंग करते देखा जा सकता है. इस दौरान सुरक्षाकर्मी या पुलिस का कोई स्टाफ वहां नहीं दिख रहा. फुटेज में प्रदर्शनकारियों को PM हाउस के सामान को इस्तेमाल करते और उठाते भी देखा जा सकता है.
 

प्रदर्शनकारियों ने पीएम हाउस पर कब्जा कर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके कई फुटेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें बांग्लादेश के पीएम हाउस के बेडरूम में प्रदर्शनकारी को आराम फरमाते देखा जा सकता है. प्रदर्शनकारियों को पीएम हाउस के लॉन में भी टहलते देखा जा सकता है.

LIVE: बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर छोड़ा देश, PM आवास में घुसे प्रदर्शनकारी

अब सेना चलाएगी सरकार- आर्मी चीफ
इस बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने कहा, “पीएम शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अब अब हम शासन करेंगे. अंतरिम सरकार का गठन करके देश चलाएंगे. हमारे देश का नुकसान हो रहा है. संपत्ति का नुकसान हो रहा है. मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा.”
 

यह भी पढ़ें :-  "यह मेरा आखिरी वीडियो हो सकता है": गाजा में फंसीं स्कॉटलैंड के मंत्री की सास
जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि आपकी जो मांग है, उसे हम पूरा करेंगे. देश में शांति वापस लाएंगे. हम इस देश को अंतरिम सरकार से चलाएंगे.”  उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, “तोड़फोड़-आगजनी मारपीट से दूर रहिए. आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे, तो हालात सुधरेंगे. मारपीट हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा. संघर्ष और अराजकता से दूर रहिए.”

भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट
बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. BSF के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, BSF डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं. बांग्लादेश में बगावत के बाद भारत में अलर्ट है. पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने भी चौकसी बढ़ा दी है.

देशभर में लगाया गया कर्फ्यू
सरकार ने हिंसा पर काबू पाने के लिए देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है. स्कूल-कॉलेजों और मार्केट में 3 दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है. हिंसा को देखते हुए कई ट्रेनों का ऑपरेशन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. कपड़ा फैक्ट्रियों में भी ताला लग गया है. पुलिस ने लोगों को जहां तक हो सके, घरों में रहने को कहा है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजे देश में इंटरनेट पूरी तरह बंद कर दिया गया था. हालांकि, कुछ देर बाद इंटरनेट चालू कर दिया गया.

बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना ने छोड़ा देश, सेना प्रमुख बोले- हम चलाएंगे सरकार


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button