देश

पीएम मोदी ने दी 3 रेल परियोजनाओं को मंजूरी, बोले- UP, MP समेत इन राज्यों को होगा फायदा


दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन रेल परियोजनाओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी (PM Modi On Rail Projects) को लेकर कहा कि इससे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को फायदा होगा और मुंबई तथा प्रयागराज के बीच व्यस्त खंड के विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बेहतर बुनियादी ढांचा, सपनों को जोड़ने और प्रगति में तेजी लाने के बारे में है.”मंत्रिमंडल के अन्य फैसलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन भारतीय कृषि में एक परिवर्तनकारी बदलाव लाएगा. 

‘जैव विविधता की रक्षा करने की कोशिश’

उन्होंने कहा कि इस कोशिश के जरिए हम मिट्टी के स्वास्थ्य का पोषण कर रहे हैं, जैव विविधता की रक्षा कर रहे हैं और अपने कृषि भविष्य को सुरक्षित कर रहे हैं. यह टिकाऊ खेती और किसानों की समृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ योजना को मंजूरी दिए जाने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह देश को अनुसंधान, सीखने और ज्ञान का केंद्र बनाने के प्रयासों को मजबूत करेगी और  बहुविषयक अध्ययन को प्रोत्साहित करेगी. उन्होंने कहा कि यह भारतीय शिक्षा जगत और युवा सशक्तिकरण के लिए एक ‘गेम-चेंजर’ है.

एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, “अटल नवोन्मेष मिशन को जारी रखने से संबंधित मंत्रिमंडल का फैसला नवाचार को बढ़ावा देने के प्रति हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” यह मिशन विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्योग जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति को लगातार बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़ें :-  ज्योतिरादित्य सिंधिया : परिवार से सीखा राजनीति का ककहरा, भाजपा में रहते दूसरी बार बने केंद्रीय मंत्री

तीन रेल परियोजनाओं को मंजूरी

पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 7,927 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली रेल मंत्रालय की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी. इन परियोजनाओं में जलगांव-मनमाड चौथी लाइन (160 किलोमीटर), भुसावल-खंडवा तीसरी और चौथी लाइन (131 किलोमीटर) और प्रयागराज (इरादतगंज)-मानिकपुर तीसरी लाइन (84 किलोमीटर) शामिल हैं.

सरकार ने अगले दो वर्षों में 2,481 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 7.5 लाख हेक्टेयर पर एक करोड़ किसानों के बीच प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन की भी घोषणा की. 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button