YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के पहले नेता बने PM मोदी, इस महीने मिले 22 करोड़ व्यूज

इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को 82.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
खास बातें
- मोदी के यू-ट्यूब चैनल पर 450 करोड़ व्यूज
- इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 82.7 मिलियन फॉलोअर्स
- फेसबुक पर पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोअर्स
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है. पीएम पूरी दुनिया में पहले ऐसे नेता बन गए जिनके यूट्यूब चैनल (PM Modi YouTube Channel) पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं. पीएम मोदी का नरेंद्र मोदी के नाम से यूट्यूब चैनल है. इस चैनल पर 4.5 बिलियन यानी 450 करोड़ व्यूज हो चुके हैं. इस महीने पीएम मोदी के यू-ट्यूब चैनल के कुल व्यूज 22.4 करोड़ है, जो एक रिकॉर्ड है. पिछले साल फरवरी में पीएम मोदी के चैनल के सब्सक्राइबर्स (PM Modi YouTube Channel Subscribers) की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई थी.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी के यू-ट्यूब चैनल पर सबसे पॉपुलर तीन वीडियोज हैं. इनके कुल व्यूज 175 मिलियन हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 2007 में अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था. तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मोदी को पब्लिक कम्युनिकेशन में सोशल मीडिया की ताकत को समझने के लिहाज से भारतीय राजनीति में अग्रणी माना जाता है.
योग विद मोदी’ के भी 73,000 से अधिक सब्सक्राइबर
प्रधानमंत्री से जुड़े यूट्यूब चैनल ‘योग विद मोदी’ के भी 73,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यू-ट्यूब चैनल के 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो हैं. इनके यू-ट्यूब चैनल पर 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की तीसरे नंबर पर आते हैं, उनके 11 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. बाइडेन के यू-ट्यूब चैनल पर 7,94,000 सब्सक्राइबर्स हैं.
ये भी पढ़ें:-
फाइटर जेट उड़ाने से लेकर टीम इंडिया की हिम्मत बढ़ाने तक, 2023 में PM मोदी के टॉप 10 मोमेंट्स
सुशासन ने इस धारणा को खत्म किया है कि घोटालों के बिना सरकार नहीं चल सकती: प्रधानमंत्री मोदी