देश

PM मोदी को पता चल गया कि लोकसभा चुनाव के बाद उनका ''बाय-बाय'' होने जा रहा है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तीन सीट पर अपनी पार्टी को वोट देना है और चार सीट पर आम आदमी पार्टी का समर्थन करना है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तीन सीट पर कांग्रेस का (चुनाव चिह्न वाला) बटन दबाना है और चार पर अपनी पार्टी का बटन दबाना है.’

लक्ष्य संविधान बचाने का है : राहुल गांधी 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस चुनाव में एक साथ आए हैं क्योंकि हमारा लक्ष्य संविधान को बचाने का है.

राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा के कई नेताओं ने खुलकर कहा है कि उन्हें मौका मिलेगा तो संविधान को बदल देंगे.

उन्होंने कहा, ‘पहला काम इस संविधान की रक्षा करना है क्योंकि यही आपका भविष्य और यही आपका सपना है, आपके दिल की आवाज है.

नोटबंदी से छोटे व्‍यापारियों को नुकसान : राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं छोटे व्यापारियों से पूछना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी ने 10 साल में आपके लिए क्या किया है? चांदनी चौक दिल्ली के व्यापारियों के लिए क्या काम किया है?

उन्होंने कहा कि नोटबंदी से छोटे व्यापारियों का नुकसान हुआ, हजारों कारोबार बंद हो गए तथा गलत ढंग से जीएसटी लागू गई जिसके कारण भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे और सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने दावा किया की देशभक्ति के प्रतीक लाल किले का भी ठेका किसी को दे दिया गया.

यह भी पढ़ें :-  हैदराबाद में फिर बजेगा ओवैसी का डंका या माधवी लता करेंगी कमाल? कुछ ही देर में होगा साफ

PM मोदी मेरे साथ बहस नहीं करेंगे : राहुल गांधी 

उन्होंने कहा, ‘दो-तीन बुद्धिजीवी और पत्रकारों ने मुझे चिट्ठी लिखी और मोदी जी को चिट्ठी लिखी. उन्होंने कहा कि मोदी जी, लोकतंत्र में बहस होनी चाहिए, आपको राहुल गांधी के साथ बहस करनी चाहिए.’

उनका कहना था, ‘मैं बहस के लिए तैयार हूं, नरेन्द्र मोदी कहीं भी, किसी भी समय बहस कर सकते हैं. लेकिन नरेन्द्र मोदी जी मेरे साथ बहस नहीं करेंगे. 

राहुल गांधी ने कहा कि जब चुनावी बॉण्ड के बारे में नरेन्द्र मोदी से सवाल किया जाएगा तो वह फंस जाएंगे, तीन काले कानून के बारे में भी सवाल किए जाएंगे.

ताली-थाली बजाने के लिए क्यों कहा? : PM मोदी 

राहुल गांधी ने कहा कि बहस में मोदी से यह सवाल भी किया जाएगा कि जब कोरोना में लोगों की मौत हो रही थी तो आपने ताली-थाली बजाने के लिए क्यों कहा?

उनके मुताबिक, बहस में प्रधानमंत्री मोदी से चीन के अतिक्रमण और सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के बारे में भी सवाल किए जाएंगे.

राहुल गांधी ने दावा किया इन सब सवालों के चलते नरेन्द्र मोदी के उनके साथ बहस नहीं करेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि एक साथ खड़े होकर ‘मेड इन चाइना’ का मुकाबला करना है और ‘मेड इन इंडिया’, ‘ मेड इन चांदनी चौक ‘ और ‘मेड इन न्यू डेल्ही’ बनाना है.

राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती है.

यह भी पढ़ें :-  जब तक बीजेपी है... राहुल के आरक्षण वाले बयान पर अमित शाह का पलटवार

उन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग डरपोक हैं, वह चले जाए तो बेहतर है क्योंकि कांग्रेस को बब्बर शेर लोगों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :

* “उनके हाथ में चीन का…” : जनसभाओं में राहुल गांधी के बार-बार ‘लाल’ संविधान दिखाने पर हिमंता बिस्वा सरमा

* “मैं आपको अपना बेटा दे रही हूं…”: सोनिया गांधी से पहले जब मुलायम सिंह ने अखिलेश को इसी अंदाज में किया था लॉन्च

* “100 साल पुराना रिश्ता, अब राहुल को आपको सौंपती हूं” : रायबरेली में सोनिया गांधी

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button