PM मोदी ने पटना में किया रोड शो, स्वागत में आरती और मंत्रोच्चार के गूंजे सुर

चुनावों में अपने करिश्माई नेता एवं प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर बहुत अधिक निर्भर करने वाली भाजपा ने पटना कार्यक्रम को दिए गए नाम ‘‘द मोदी शो” को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी.
महत्वपूर्ण क्षण को मोबाइल में कैद करते दिखे लोग
सड़कों पर खड़े कई लोग इस महत्वपूर्ण क्षण को अपने मोबाइल फोन में कैद करते दिखे जबकि कई अन्य लोग प्रधानमंत्री की प्रशंसा में नारे लिखी तख्तियां और बैनर लहरा रहे थे. मोदी बिहार में कहीं भी रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.
पटना पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में एक दिन के कठिन चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री शाम को यहां पहुंचे थे और हवाईअड्डे पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और भाजपा के राज्य महासचिव भीखू भाई दलसानिया जैसे पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री का यह रोड शो पटना के भट्टाचार्य रोड से शुरू हुआ और ऐतिहासिक गांधी मैदान से कुछ ही दूरी पर स्थित उद्योग भवन के समीप समाप्त हुआ.
मंत्रोच्चार और शंख बजाकर PM मोदी का स्वागत
जैसे ही प्रधानमंत्री रोड शो के लिए रथ रूपी वाहन के ऊपर चढ़े, पार्टी समर्थकों के मंत्रोच्चार और शंख बजाने से परिदृश्य गूंज उठा और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि विभिन्न धर्मों के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़कों पर निकले थे क्योंकि भीड़ में बुर्का पहने कई महिलाएं भी शामिल थीं. इस अवसर पर कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन की लाइटें भी जला रखी थी.
लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को होने वाले चौथे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले यह रोड शो राज्य में प्रधानमंत्री के सघन प्रचार अभियान की एक और कड़ी थी जहां उन्होंने अब तक सात चुनावी रैलियों को संबोधित किया है.
राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद मोदी का सोमवार को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में रैलियों को संबोधित करने से पहले प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल तख्त हरमंदिर पटना साहिब का दौरा करने का कार्यक्रम है, जहां अगले चरण में चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें :
* लोकसभा चुनाव : वाराणसी में किन मुद्दों पर होगी वोटिंग, क्या कहती है जनता?
* BJP के लिए पूरब से खुल रहा 400 पार का द्वार? The Hindkeshariसे एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में PM मोदी के इस जोश के मायने समझिए
* Exclusive : बिहार में पिछली बार एक सीट हारे थे, इस बार शायद एक भी नहीं हारेंगे : PM नरेंद्र मोदी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)