देश

PM मोदी ने सुनिश्चित किया सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले : CM योगी आदित्यनाथ

उन्‍होंने कहा, ”इन योजनाओं के लाभार्थियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों की बड़ी भागीदारी है. आज देश, प्रदेश में व्यापक परिवर्तन आया है. हर व्यक्ति मत, पंथ, जाति, मजहब से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार और कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए पूरी तत्परता के साथ खड़ा है.”

उन्होंने कहा कि यह अवसर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करने का भी है. उन्होंने कहा, ‘‘अभी 26 नवंबर की तिथि आएगी, इस तिथि को प्रधानमंत्री ने संविधान दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है. बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना हर भारतीय का दायित्व है.”

योगी ने कहा, ”डॉ आंबेडकर के प्रति भावों को व्यक्त करने के लिए, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को दुनिया के सामने लाने का सशक्त माध्यम प्रदान करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने ही किया. मोदी बाबा साहब से जुड़े पावन स्थलों को आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा के लिए तीर्थ के रूप में स्थापित कर रहे हैं.”

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में 15 नवंबर को जनजाति दिवस मनाने की भी बात कही. महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘डबल-इंजन की तरफ से गरीबों, वंचितों को योजनाओं का लाभ देना बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के समान है.”

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास समेत कई योजनाओं की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े तीन करोड़ गरीबों को शौचालय मिले हैं जबकि देश के अंदर 10 करोड़ गरीबों को इस योजना का लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि इसी तरह उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ तथा देश मे 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें :-  बाराबंकी से BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने लौटाया टिकट, अश्लील वीडियो में निर्दोष साबित होने तक नहीं लड़ेंगे चुनाव

अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ”कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा लगाती थी लेकिन गरीबों को ही हटाने पर लग जाती थी, जबकि मोदी-योगी सरकार गरीबों का उत्थान करने वाली सरकार है.”

उन्होंने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश अराजकता की चपेट में था, दलितों के साथ शोषण, उत्पीड़न आम बात थी. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश विकास और जन कल्याण के कार्यों में अग्रणी है. 

ये भी पढ़ें :

* The HindkeshariOPINION POLL: मोदी लहर या गहलोत का जादू? जानें, राजस्थान के वोटर्स का मूड

* बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ‘रावण और कंस’ जैसी दुर्गति होगी : योगी आदित्यनाथ

* “स्वाद और तकनीक का ये फ्यूजन एक नई इकोनॉमी को गति प्रदान करेगा” : वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम में पीएम मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button