PM Modi France Visit LIVE : पीएम मोदी आज पेरिस के लिए होंगे रवाना, एआई समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/rsrdg3c_modi-_625x300_10_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस के लिए रवाना होंगे, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट 2025 के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि इस समिट का आयोजन 11 फरवरी को ग्रैंड पैलेस में किया जाएगा. इसी तरह का समिट 2023 में ब्रिटेन और 2024 में साउथ कोरिया में आयोजित किया गया था.
10 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के सम्मान में फ्रांस सरकार ने एलिसी पैलेस में वीवीआईपी रात्रिभोज का आयोजन किया है जिसमें राष्ट्रपति मैक्रों समेत विभिन्न देशों के नेता भी शामिल होंगे. भोज में टेक उद्योग के शीर्ष सीईओ और अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं. इस यात्रा का मुख्य कार्यक्रम 11 फरवरी को एआई एक्शन समिट होगा, जहां पीएम मोदी वैश्विक नेताओं के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य पर चर्चा करेंगे. शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एआई प्रौद्योगिकियों के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग पर सहयोग को बढ़ावा देना है, जिसके वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है.