दुनिया

PM Modi France Visit: बुधवार को मार्सिले जाएंगे प्रधानमंत्री, विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि

‘एआई एक्शन समिट’ में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी बुधवार को मार्सिले में ‘Mazargues War Cemetery’ जाएंगे. गौरतलब है कि यहां एक स्मारक है, जो विश्वयुद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों की स्मृति में बना है. यहां पीएम मोदी शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देंगे. उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी बुधवार को आईटीईआर साइट पर भी जाएंगे – जो इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) का केंद्र है. परमाणु ऊर्जा के उपयोग करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. 

बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों को सम्मान देने के प्रबल समर्थक रहे हैं, विशेष रूप से उन सैनिकों के, जिनके बलिदान को समय के साथ भुला दिया गया है. प्रधानमंत्री जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो उनकी कोशिश होती है कि शहीद सैनिकों श्रद्धांजलि देने वो इन जगहों पर पहुंचे. 

कब-कब वॉर मेमोरियल पहुंचे हैं पीएम मोदी

  • नवंबर 2014: ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान, पीएम मोदी ने कैनबरा स्थित ऑस्ट्रेलियन वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. 
  • अप्रैल 2015: प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के Neuve-Chapelle में प्रथम विश्व युद्ध के भारतीय सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी थी. ऐसा करने वाले वे भारत के पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने थे. 
  • नवंबर 2015: सिंगापुर में स्थित आईएनए (इंडियन नेशनल आर्मी) मेमोरियल मार्कर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले भी पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने थे. 
  • जुलाई 2017: इज़राइल के हैफा में उन्होंने सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसके बाद, सितंबर 2018 के ‘मन की बात’ संबोधन में, उन्होंने मैसूर, हैदराबाद और जोधपुर लांसर्स के उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी. जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हैफा को अत्याचारियों से मुक्त कराया था. 
  • अक्टूबर 2018: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों के योगदान को याद किया था और कहा था कि हमारा उस युद्ध से कोई सीधा संबंध नहीं था, फिर भी हमारे सैनिकों ने अद्वितीय साहस दिखाया था. एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और सर्वोच्च बलिदान दिया था. कठिन परिस्थितियों में भी हमारे सैनिकों ने अद्वितीय वीरता का परिचय दिया था. 
  • जून 2023: मिस्र की राजकीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने काहिरा के हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सेमेट्री में 4,300 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और अदन में अपने प्राणों की आहुति दी थी. 
  • अगस्त 2024: पोलैंड की राजधानी वारसॉ में पीएम मोदी ने ‘मॉन्यूमेंट टू द बैटल ऑफ मोंटे कासिनो’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. यह स्मारक पोलैंड, भारत और अन्य देशों के उन सैनिकों के बलिदान और वीरता को याद करता है, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली के प्रसिद्ध मोंटे कासिनो युद्ध में एक साथ संघर्ष किया था.
यह भी पढ़ें :-  राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख ने शंकराचार्यों के सवाल का दिया जवाब, बताया अभी प्राण प्रतिष्ठा कैसे है सही


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button