दुनिया

पीएम मोदी ने पूरा किया अपना वादा, कुवैत दौरे के दौरान 101 साल के पूर्व IFS अधिकारी से की मुलाकात

पीएम मोदी ने मंगल सेन हांडा से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुवैत के दौरान शनिवार को 101 वर्षीय पूर्व भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की. मंगल सेन हांडा की नातीन श्रेया जुनेजा ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से गुजारिश की थी कि वो उनके नाना जी से जरूर मिलें. श्रेया की इस निवेदन को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी मंगल सेन हांडा से मुलाकात करने पहुंचे. पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान हांडा का हाथ पकड़ा और उनसे बात की. 

आपको बता दें कि श्रेया ने 20 दिसंबर को पीएम मोदी को टैग करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि माननीय पीएम मोदी से विनम्र निवेदन है कि वह कुवैत में भारतीय डायस्पोरा के साथ बातचीत के दौरान मेरे नाना जी से जरूर मिलें. श्रेया ने आगे लिखा था कि मेरे नाना जी आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं. 

श्रेया की इस पोस्ट का पीएम मोदी ने दिया था जवाब

श्रेया के उस पोस्ट का पीएम मोदी ने ना सिर्फ जवाब दिया था बल्कि ये वादा भी किया था कि वह उनके नाना जी से जरूर मिलेंगे. पीएम मोदी ने इंडियन डायस्पोरा के दौरान अपने इस वादे को पूरा भी किया. वो ना सिर्फ हांडा से मिले बल्कि उनका और उनके परिवार का हालचाल भी लिया. इस दौरान पीएम मोदी व्हील चेयर पर बैठे हांडा का हाथ पकड़े और उनसे कुछ पुराने पल साझा करते नजर भी आए. 

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने कुवैत में अरेबियन गल्फ कप का भी किया था उद्घाटन

शनिवार को इंडियन डायस्पोरा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने कुवैत के जाबेर अल-अहमद इंटरनेशनल स्टेडियम में 26वें अरेबियन गल्फ कप का उद्घाटन भी किया. पीएम मोदी इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. आपको बता दें कि बीते 43 सालों में ये किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत का पहला दौरा है. पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल जाबेर अल सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की यात्रा पर हैं. इस उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ कुवैत के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें :-  'जब कुवैत में भी रुपया...' पीएम मोदी ने सुनाई भारत-कुवैत की दोस्ती से जुड़ी ये खास बात, आपने पढ़ी क्या



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button