Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

पीएम मोदी ने Z मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, अब चीन और पाकिस्तान के और छूटेंगे पसीने

पीएम मोदी ने जेड मोड़ टनल का किया उद्घाटन


नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन कर दिया है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. आपको बता दें कि इस सुरंग के बनने के बाद लद्दाख जाना-आना अब पहले से आसान हो जाएगा. साथ ही साथ भारतीय सेना के लिए ये सुरंग काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. अब सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण इस हाईवे को बंद नहीं किया जा सकेगा. यानी हमारी सेना पूरे साल इस सुरंग का इस्तेमाल कर सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

12 किलोमीटर की यह दूरी अब महज 15 मिनट में पूरी होगी

इस सुरंग को जेड मोड़ सुरंग इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह अंग्रेजी के अक्षर जेड के आकार की है. इस सुरंग के बनने के बाद अब 12 किलोमीटर की दूरी घटकर 6.5 किलोमीटर में सिमट गई है. और इस दूरी को पूरा करने में महज 15 मिनट का समय लगेगा.इस सुरंग के खुलने से सबसे ज्यादा फायदा ये होगा कि अब किसी को भी सर्दियों के मौसम में यहां से गुजरते समय हिमस्खलन की वजह घंटों हाइवे पर फंसे रहने का डर नहीं होगा.आपको बता दें कि जोजिला सुरंग का काम पूरा होने के बाद श्रीनगर-लेह मार्ग साल भर खुला रहेगा. इस परियोजना का काम 2015 में मई में शुरू हुआ था. सुरंग तैयार होने का काम पिछले साल यानी 2024 में पूरा हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

बर्फबारी के कारण अब यातायात नहीं होगी बाधित

जेड मोड़ सुरंग श्रीनगर-करगिल-लेह हाईवे के जिस हिस्से पर पड़ता है उस इलाके में अकसर जबरदस्त बर्फबारी होती है. अधिक बर्फबारी के कारण हाईवे का एक बड़ा हिस्सा कई महीनों के लिए बंद कर दिया जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब इस परियोजना के तहत बने जेड मोड़ सुरंग और इसके साथ ही बनने वाले एक और सुरंग की वजह से आम लोगों के साथ-साथ भारतीय सेना भी इस हाईवे का पूरे साल भर बगैर किसी रुकावट के इस्तेमाल कर पाएंगे. इस परियोजना के तहत जो दो सुरंग बनाए जा रहे हैं उनमें से पहली है जेड मोड़ सुरंग जो गांदरबल जिले में गगनगीर व सोनमार्ग के बीच है. जबकि दूसरी सुरंग जिसकी लंबाई 14 किलोमीटर की है वो जोजि ला है और यह बालटाल से जोजिला पास के पार मिनीमार्ग याना द्रास तक जाएगी.

यह भी पढ़ें :-  "हाथ जोड़कर अनुरोध है, हम विशेषाधिकार नहीं मांग रहे...", सीएम हेमंत सोरेन का PM मोदी को खत



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button