देश

चुनावी महाभारत में दुर्योधन और दुशासनों के खिलाफ कृष्ण की भूमिका में हैं PM मोदीः सीएम योगी

जालौन:

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जालौन लोकसभा क्षेत्र के उरई में केंद्रीय मंत्री और भाजपा, अपना दल, राष्ट्रीय लोकदल, निषाद पार्टी, सोहेल देव राजभर पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी भानु प्रसाद वर्मा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जमकर प्रहार किया.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सुन रहा था. उन्होंने कहा कि चुनाव में दो ध्रुवीकरण हो चुके हैं. खरगे जी से कहना चाहता हूं कि देश का चुनाव ध्रुवीकरण के बीच नहीं, ये चुनाव तो रामभक्तों और राम द्रोहियों के बीच में हो रहा है। एक तरफ सभी रामद्रोही खड़े हैं, रामभक्तों पर गोली चलाने वाले खड़े हैं, देश के साथ गद्दारी करने वाले और पाकिस्तान का राग अलापने वाले खड़े हैं, उन दुर्योधन और दुशासनों के खिलाफ इस महाभारत में आज PM मोदी बीजेपी के सारथी बनकर कृष्ण की भूमिका में खड़े हैं.

सीएम योगी ने कहा, रामद्रोही हमेशा पराजित हुआ है, पतन को प्राप्त हुआ है. ये जो रामद्रोही हैं, ये केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. इनको न जाति की चिंता है, न प्रदेश की चिंता है और न देश की चिंता है, इन्हें न आपकी आस्था की चिंता है, न गरीब की चिंता है, न किसान की चिंता है, न महिलाओं की चिंता है न बेटियों की चिंता है. इनको सिर्फ परिवार की चिंता है. वहीं मोदी जी के लिए 140 करोड़ का भारत ही उनका परिवार है. 

यह भी पढ़ें :-  पीएम मोदी ने कांग्रेस पर दशकों तक पूर्वोत्तर के विकास को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया

अब पलायन नहीं करेगा बुंदेलखंड का नौजवान 

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि हमारा जालौन डिस्ट्रिक्ट कालपी के कागज और जालौन के मटर के लिए विख्यात है. वन डिस्ट्रिक्ट और वन प्रोडक्ट के आधार पर यह दोनों चीजें आज वैश्विक मान्यता को प्राप्त कर रही हैं. जालौन बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार है. आज से दस साल पहले इसकी स्थिति क्या थी? सपा, बसपा और कांग्रेस ने बुंदेलखंड को माफिया के हवाले कर दिया था. इन्होंने इस पूरे क्षेत्र के संसाधनों को लूटा खसोटा था. इस पूरे क्षेत्र को अराजकता की ओर धकेलने का काम किया था. यहां के विकास को बाधित किया था. जिसका दुष्परिणाम था कि नौजवान पलायन कर रहा था.

विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समय में आतंकी विस्फोट होते थे, राम भक्तों पर गोली चलती थी. मोदी जी के नेतृत्व में बदलते हुए भारत को हमने देखा है. नया भारत देश को सम्मान दे रहा है, देश को सुरक्षा दे रहा है.

ये भी पढे़ं:-
“मोदी सरकार में हड़ताल और आज़ादी के नारे PoK में लग रहे हैं”, कश्मीर के मुद्दे पर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button