देश

PM मोदी ने अमेरिका में कर डाली 'परमाणु समझौते' से भी बड़ी डील, समझिए क्या है ये

भारत को अमेरिका के सहयोग से पहला राष्ट्रीय सुरक्षा ‘सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट’ मिलने जा रहा है. यह न केवल भारत का पहला, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दुनिया का पहला ‘मल्‍टी मटेरियल मैन्युफैक्चरिंग प्‍लांट’ होगा. ऐसे में यह प्‍लांट न सिर्फ भारत, बल्कि अमेरिका के लिए भी काफी महत्‍व रखता है. यह ऐतिहासिक क्षण है, क्‍योंकि यह पहली बार है, जब अमेरिकी सेना भारत के साथ इन हाई टेक्‍नोलॉजी के लिए साझेदारी करने पर सहमत हुई है. दरअसल, यह असैन्य परमाणु समझौते जितना ही महत्वपूर्ण है. पूरी दुनिया जब सेमीकंडक्टर की किल्‍लत से जूझ रही है, ऐसे में यह प्‍लांट भारत के भारत की उड़ान में मील का पत्‍थर साबित होगा.  

भारत-अमेरिका के बीच ऐतिहासिक समझौता 

भारत में लग रहे इस सेमीकंडक्टर प्लांट में दोनों देशों के लिए सैन्य हार्डवेयर के साथ-साथ महत्वपूर्ण दूरसंचार नेटवर्क और इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग के लिए चिप्स का उत्पादन होगा. विलमिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वार्ता के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की गई. मोदी-बाइडन वार्ता पर एक संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका सेमीकंडक्टर निर्माण साझेदारी को एक ऐतिहासिक समझौता बताया.  यह परियोजना भारत सेमीकंडक्टर मिशन में सहायक होगी और भारत सेमी, थर्डीटेक और अमेरिकी स्पेस फोर्स के बीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का हिस्सा होगी.

नए भारत के इरादे, लोकतंत्र का स्केल, PUSHP का विजन… जानिए US से PM मोदी ने दुनिया को क्या दिया संदेश?

असैन्य परमाणु समझौते जितना महत्वपूर्ण

यह न केवल भारत का पहला, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दुनिया का पहला मल्‍टी मटेरियल मैन्युफैक्चरिंग प्‍लांट होगा, जिससे भारत में रोजगार भी बढ़ेगा. इस मामले के जानकार लोगों ने बताया कि यह पहली बार है कि अमेरिकी सेना भारत के साथ इन हाई टेक्‍नोलॉजी के लिए साझेदारी करने पर सहमत हुई है और यह एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह असैन्य परमाणु समझौते जितना ही महत्वपूर्ण है. भारत-अमेरिका संयुक्त बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल सिक्‍योरिटी, नेक्‍स्‍च जेनरेशन के दूरसंचार और हरित ऊर्जा ‘एप्लीकेशन’ के लिए एडवांस सेंसिव, कम्‍युनिकेशन और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित एक नया सेमीकंडक्टर निर्माण प्‍लांट स्थापित करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते की सराहना की. 

यह भी पढ़ें :-  चिप के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता क्यों 'खतरनाक' : The Hindkeshariवर्ल्ड समिट में अमिताभ कांत ने बताया

सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रहा भारत

दुनियाभर के देश इस समय सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ  रहे हैं और भारत भी इससे अछूता नहीं है. भारत सेमीकंडक्टर की जरूरत को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर रहता है. लेकिन पूरी दुनिया में बहुत कम ऐसी कंपनियां हैं, जो सेमीकंडक्‍टर चिप बनाती हैं. इन चुनिंदा कंपनियों पर ही पूरे विश्‍व को सेमीकंडक्‍टर के लिए निर्भर रहता पड़ता है. ऐसे में जब कोरोनाकाल आया, तो सेमीकंडक्‍टर की भारी कमी दुनियाभर में महसूस की गई, क्‍योंकि देशों के बीच व्‍यापार बंद था. इसके बाद भारत समेत कई देशों को महसूस हुआ कि मोबाइल से लेकर कार तक में इस्‍तेमाल होने वाला सेमीकंडक्‍टर, कैसे देश की अर्थव्‍यवस्‍था को प्रभावित कर सकता है.   

चीन समेत ये देश हैं सेमीकंडक्टर के सबसे बड़े निर्माता 

कोरोना महामारी के के बाद सेमीकंडक्टर की कमी का प्रभाव इलेक्ट्रॉनिक आइटम्‍स से लेकर कार निर्माताओं तक पर देखने को मिला है. ताइवान, साउथ कोरिया, चीन और जापान जैसे देश दुनिया में सबसे बड़े सेमीकंडक्टर बनाने वाले देश हैं. लेकिन कई देशों के बीच चल रहे आपसी संघर्ष के कारण कई देश सेमीकंडक्टर की भारी किल्‍लत से जूझ रहे हैं. ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (टीएसएमसी) के हाथ में चिप के ग्लोबल मार्केट का ज्‍यादातर हिस्सा है. लेकिन चीन, अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की वजह से सप्लाई चेन प्रभावित होती रही है. वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध ने भी सेमीकंडक्टर की दुनियाभर में आपूर्ति को प्रभावित किया है. 

‘कभी नहीं सोचा था, लेकिन नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया’: न्यूयॉर्क में भारतवंशियों से PM मोदी

यह भी पढ़ें :-  महुआ मोइत्रा ने फेमा मामले में ED से पेशी के लिए मांगा 21 दिन का समय

भारत के लिए सेमीकंडक्टर प्‍लांट के मायने  

आज जो हम 5G की स्‍पीड से मोबाइल चला पा रहे हैं, वो सेमीकंडक्टर की वजह से ही संभव हो पाया है. अगर ये कहा जाए, तो सेमीकंडक्टर ने सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति को संभव बनाया है, तो गलत नहीं होगा. सेमीकंडक्टर के कारण ही कंप्यूटर तूफान की स्‍पीड से दौड़ते हैं. सेमीकंडक्टर ट्रांजिस्टर, डायोड और इंटीग्रेटेड सर्किट जैसे इलेक्ट्रॉनिक घटकों का आधार होते हैं. ये घटक कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टेलीविजन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग किए जाते हैं. सेमीकंडक्टर का उपयोग संचार उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, राउटर और स्विच में भी किया जाता है. लेटेस्‍ट कारों में सेमीकंडक्टर का उपयोग इंजन नियंत्रण, ब्रेक सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में किया जाता है. भारत में 2026 तक 80 अरब डॉलर के सेमीकंडक्टर की खपत होने लगेगी और 2030 तक ये आंकड़ा 110 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में सेमीकंडक्टर प्‍लांट की महत्‍ता को समझा जा सकता है. ये भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को आगे बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इससे रोजगार भी उपलब्‍ध होंगे.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button