देश

PM मोदी ने आंध्र प्रदेश के वीरभद्र मंदिर में की पूजा-अर्चना

एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, मोदी ने भगवान राम की स्तुति में भजन गाए और तेलुगू में भगवान की स्तुति में गाए गए विशेष भजन सुने. प्रधानमंत्री ने हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित एक कठपुतली शो भी देखा जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता और रावण को दर्शाया गया. कई गाइड ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंदिर के संबंध में विशिष्ट जानकारी साझा की .

पौराणिक कथाओं के अनुसार, लेपाक्षी वह स्थान है जहां पौराणिक गिद्ध जटायु सीता का अपहरण करने वाले रावण द्वारा किये गये हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद गिरे थे. अंतिम सांस लेने से पहले जटायु ने भगवान राम को बताया था कि सीता को वास्तव में रावण दक्षिण की ओर ले गया था. इसके बाद भगवान राम ने जटायु को मोक्ष प्रदान किया.

प्राचीन लेपाक्षी मंदिर परिसर अपनी पौराणिक भव्यता के लिए प्रसिद्ध है और इसमें भगवान शिव, विष्णु, पापनाथेश्वर, रघुनाथ, राम और अन्य देवताओं को समर्पित मंदिर भी हैं.

लेपाक्षी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में श्री काला राम मंदिर का दौरा किया था. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने नासिक में गोदावरी नदी के तट पर पंचवटी का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने काला राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और रामायण में वर्णित भगवान राम के अयोध्या आगमन (अयोध्या आगमन) के बारे में मराठी छंद सुने.

लेपाक्षी पहुंचने से पहले मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह अगले दो दिनों में आंध्र प्रदेश और केरल का दौरा करेंगे. मोदी ने कहा, ‘‘अगले दो दिनों के दौरान मैं आंध्र प्रदेश और केरल के लोगों के बीच रहूंगा. आज, 16 जनवरी को, मुझे लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में प्रार्थना करने का अवसर मिला. मैं रंगनाथ रामायण के छंद भी सुनूंगा, जो तेलुगू में लिखा गया है.”

यह भी पढ़ें :-  Ni-Na Factor: नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू किस तरह डाल रहे नई सरकार पर असर?

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा था कि वह आज आंध्र प्रदेश के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. मोदी ने कहा कि वह बुधवार को कुछ प्रमुख परियोजनाओं के उद्घाटन के अलावा केरल स्थित गुरुवयूर मंदिर और त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिरों में प्रार्थना करेंगे और कोच्चि में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

आज दोपहर लगभग 12:50 बजे आंध्र प्रदेश स्थित पुट्टपर्थी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का उपमुख्यमंत्री नारायण स्वामी, हिंदूपुर के सांसद गोरंटला माधव और अन्य नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button