व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में राष्ट्रपति ट्रंप से होगी द्विपक्षीय वार्ता

Donald Trump Narendra Modi Meeting: पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं. थोड़ी देर में दोनों नेताओं की प्रतिनिधिमंडल स्तर की और द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट की बात होगी. हालांकि, दोनों नेताओं की बातचीत लंबी भी हो सकती है. डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से पहली बार मिल रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी दुनिया के चौथे नेता हैं, जिनसे ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद मिल रहे हैं. दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at White House in Washington, DC to meet US President Donald Trump.
The two leaders are meeting in person for the first time after the inauguration of President Trump as the 47th US President on January 20, 2025.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/SMr9SeU111
— ANI (@ANI) February 13, 2025
टैरिफ पर ट्रंप सख्त
पीएम मोदी से मुलाकात से ठीक पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जैसा दूसरे देश हमारे साथ करेंगे, हम वैसा ही उनके साथ करेंगे. इसके साथ राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर किए हैं. वहीं मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात पर ट्रंप ने कहा, “मैं मानता हूं कि वह भारत में कारोबार करना चाहता है, लेकिन टैरिफ के कारण भारत व्यापार करने के लिए बहुत कठिन जगह है. उनके पास सबसे अधिक टैरिफ हैं…यह व्यापार करने के लिए एक कठिन जगह है. मुझे लगता है कि वह संभवतः इसलिए मिले, क्योंकि वह एक कंपनी चला रहे हैं, वह कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसके बारे में वह लंबे समय से दृढ़ता से महसूस कर रहे हैं…”
ऐसे में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में टैरिफ को लेकर बातचीत होनी तय मानी जा रही है. हालांकि, जिस तरह से पीएम मोदी का अमेरिका में स्वागत किया गया है और उनसे ट्रंप प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मिल रहे हैं, उससे ये भी तय है कि ट्रंप भारत के साथ रिश्ते बेहतर बनाने की दिशा में ही आगे बढ़ेंगे.
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे
दोनों नेता मीटिंग के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. 3 बजकर 40 मिनट पर ये प्रेस कांफ्रेंस होगी. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच पहले कार्यकाल से ही काफी गर्मजोशी है. हालांकि भारत सरकार के बजट में की गई घोषणाओं को अच्छी तरह से लिया गया है, लेकिन वे मामूली कदम थे और अभी भी बहुत काम करना बाकी है. सबसे दिलचस्प ये देखना होगा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की पहली मुलाकात में क्या कोई बड़ी डील की घोषणा होती है या नहीं.