PM Modi Speech live: लोकसभा चुनावों में BJP बहुमत से दूर, रात 8 बजे PM मोदी का संबोधन

नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी हद तक साफ हो चुके हैं. 543 सीटों में से 542 सीटों पर काउंटिंग हुई. अभी तक के रुझानों में BJP की अगुवाई वाला NDA 290 के पार है. लेकिन अकेले BJP बहुमत से दूर है. लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है. जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी दलों के INDIA अलायंस 233 सीटें जीती हैं. फाइनल डेटा अभी आना बाकी है. रुझानों में उत्तर प्रदेश, बिहार महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में NDA को नुकसान हुआ है. हालांकि, केंद्र में NDA की सरकार बनती दिख रही है. नरेंद्र मोदी वाराणसी से करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत गए हैं. ऐसे में मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे BJP मुख्यालय में संबोधित करेंगे.
लोकसभा चुनावों के नतीजों पर पीएम मोदी ने किया पहला पोस्ट
लोकसभा चुनावों के नतीजों पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- “जनता ने लगातार तीसरी बार NDA पर भरोसा जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.” मोदी ने लिखा, “मैं इस स्नेह के लिए जनता जनार्दन को नमन करता हूं. उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कामों को आगे भी जारी रखेंगे.”
People have placed their faith in NDA, for a third consecutive time! This is a historical feat in India’s history.
I bow to the Janata Janardan for this affection and assure them that we will continue the good work done in the last decade to keep fulfilling the aspirations of…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं. शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.”
BJP को इन 4 राज्यों में हुआ भारी नुकसान
उत्तर प्रदेश: सीटों के लिहाज से सबसे बड़े प्रदेश यूपी में समाजवादी पार्टी ने 33 सीटों पर बढ़त बनाकर चौंकाया है. BJP को 37 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. कांग्रेस को 7 सीटें मिली हैं. BJP की सहयोगी RLD को 2 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में स्मृति ईरानी को हरा दिया है. राहुल गांधी रायबरेली सीट जीत गए हैं. राहुल वायनाड से भी जीते हैं.
बिहार: बिहार में भी NDA को झटका लगा है. 40 सीटों वाले राज्य में BJP की सीटें 12 रह सकती हैं. उसकी सहयोगी पार्टी JDU सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. JDU को 14 सीटें मिल सकती हैं. LJP (रामविलास) 5, RJD 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.
पश्चिम बंगाल: राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 29 सीटों पर बढ़त बना ली है. BJP ने पिछले चुनाव में 18 सीटें जीती थी. इसबार 12 सीटों पर सिमट सकती है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
महाराष्ट्र: BJP को महाराष्ट्र में भी शॉक लगा है. यहां कांग्रेस सबसे ज्यादा 11 सीटों पर आगे है. 2019 में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली BJP 11 सीटों पर बढ़त बनाकर दूसरे नंबर पर है. शरद पवार की पार्टी NCP (SP) 7 और उनके भतीजे अजित पवार की पार्टी NCP सिर्फ एक सीट पर आगे है.
राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लोकसभा सीटों के नतीजे आने के बाद मंगलवार को राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने शाम 5:30 बजे पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा, “देश मोदी-शाह को नहीं चाहता. संविधान की लड़ाई के लिए सभी दल साथ आए.”
खरगे बोले- गिरते जनाधार के लिए मोदी जिम्मेदार, ममता ने मांगा इस्तीफा
मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के गिरे जनाधार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “यह मोदी की नैतिक हार है.” जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.”