अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी, एलन मस्क से भी करेंगे मुलाकात
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/p1mh5cno_modi-musk_625x300_13_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
वॉशिंगटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) से मुलाकात करेंगे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी भी हैं. पीएम मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस में ही एलन मस्क से मुलाकात करेंगे. अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान वह कई बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे लेकिन इसमें मस्क को लेकर सबसे अधिक उम्मीदें हैं.
पीएम मोदी बुधवार शाम को वॉशिंगटन डीसी पहुंचे हैं. वह गुरुवार को दोपहर के वक्त व्हाइट हाउज जाएंगे, जहां उनकी मस्क से भी मुलाकात होगी. बता दें कि पीएम मोदी और एलन मस्क की पहले भी कई मौकों पर मुलाकात हो चुकी है और पीएम ने 2015 में सैन जोस में टेस्ला फेसिलिटी का दौरा किया था. उस वक्त मस्क ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें इसका दौरा कराया था.
यह भी पढ़ें : टैरिफ, डिफेंस डील, इंमिग्रेशन पॉलिसी… PM मोदी के एजेंडे में क्या-क्या, ट्रंप से खुलकर होगी बात
हालांकि, उनकी आगामी बैठक अलग होगी. मस्क ने 2015 से एक लंबा सफर तय किया है जब वह डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक थे. वह राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगी और भरोसेमंद सलाहकार के रूप में उभरे हैं और राष्ट्रपति की ओर से एक रियायत के रूप में, वह मंगलवार को अपने बेटे Xa के साथ ओवल ऑफिस में एक समाचार सम्मेलन में दिखाई दिए और राष्ट्रपति द्वारा उन्हें दिए गए प्रभाव को प्रदर्शित करते हुए बातचीत पर हावी रहे.
यह भी पढ़ें : PHOTOS : अमेरिका दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से लेकर ब्लेर हाउस तक हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए हर यात्रा के दौरान अमेरिकी कारोबारी नेताओं से मुलाकात की है. ये मुलाकातें कभी-कभी द्विपक्षीय या समूह में होती हैं. मस्क के साथ उनकी बैठक के बारे में अभी और जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन उद्योग सूत्रों ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के मालिक मिलेंगे और यह बैठक मस्क के राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी और भरोसेमंद सलाहकार के रूप में उभरने के बाद पहली बैठक होगी.