देश

पाकिस्तान में होने वाले एससीओ सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी? विदेश मंत्रालय का जवाब

पाकिस्तान अक्टूबर में सम्मेलन की मेजबानी करेगा. वहीं विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने पाकिस्तान में अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘15-16 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए देशों के शीर्ष नेतृत्वों को निमंत्रण भेजे गए हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है.” उन्होंने कहा कि कुछ देशों ने बैठक में भाग लेने की पुष्टि पहले ही कर दी है, उनके नाम साझा किये जाएंगे. एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने एक शिखर सम्मेलन में की थी.

क्या जाएंगे पीएम मोदी?

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, सवाल यह है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शिरकत करेंगे? विदेश मंत्रायल की ओर से अभी इस पर साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. हालांकि, पाकिस्तान के साथ रिश्तों को देखते हुए इसकी उम्मीद बेहद कम ही है कि प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में शिरकत लेने जाएंगे. साथ ही अभी तक ये भी नहीं पता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता खुद से दिया है या नहीं.

ये भी एक बड़ा कारण

धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी तरह के संबंध एकतरफा तौर पर तोड़ लिए थे. साथ ही कश्मीर को लेकर भी पाकिस्तान की तरफ से अभी भी हरकतें बंद नहीं की गईं हैं. दोनों देशों के बीच फिलहाल कूटनीतिक तौर पर भी कोई वार्ता सार्वजनिक रूप से नहीं हो रही. इसके चलते भी पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने की संभावना कम ही है. हालांकि, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही तय करेंगे कि वो इस बैठक में हिस्सा लेंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें :-  रांची: INDIA गठबंधन की रैली में दो गुटों के बीच हुई झड़प, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button