देश

हरियाणा में पीएम मोदी करेंगे 5 रैलियां, 14 सितंबर से शुरू हो सकता है चुनावी अभियान: सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनावों के चलते 5 रैलियां कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू कर सकते हैं. माना जा रहा है कि वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे. 

पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी अभियान की शुरूआत 14 सितंबर से हो सकती है. बीजेपी 10 साल सत्ता में रहने के बाद तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के मैदान में उतरने से उनका चुनावी अभियान पूरा होगा. 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने फैसला किया है कि पिछले 10 साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया जा रहे और साथ ही कांग्रेस और भ्रष्टाचार पर भी बीजेपी बात करेगी. साथ ही महिलाओं के लिए योचनाओं के ऐलान किए जाने को लेकर भी पीएम मोदी बात करेंगे. चुनावी घोषणापत्र के जरिए जो वादे किए जा रहे हैं उनपर बीजेपी खरा भी उतरेगी. 

चुनावी घोषणापत्र के जरिए जो वादे बीजेपी कर रही है, उनके बारे में भी चुनावी अभियान के दौरान बताया जाएगा. एनडीए को लोकसभा में पहले जैसे नतीजे नहीं मिले थे और इस वजह से बीजेपी विधानसभा चुनावों में अधिक सक्रिय हो गई है. बीजेपी ने बड़ी संख्या में जाटों को मैदान में उतारा है और साथ ही दलितों को भी मैदान में उतारा है. 

इसके अलावा बीजेपी के पास ओबीसी का भी वोट है. अगर वोटों का बिखराव होता है तो पार्टी को उम्मीद है कि उसे इसमें जरूर सफलता हासिल होगी. 

यह भी पढ़ें :-  'INDIA' गठबंधन को बनाने वाले ही क्यों चाह रहे 'द एंड'? उमर अब्दुल्ला ने बताया, कहां हो रहे फेल


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button