नए पम्बन ब्रिज का PM मोदी रामनवमी के दिन करेंगे उद्धाटन

नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन पम्बन ब्रिज का उद्धाटन करेंगे. 2.8 किमी लंबा वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 535 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2019 में पुल की आधारशिला रखी थी. ये देश में अपनी तरह का पहला और दुनिया में दूसरा वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है. नया पंबन ब्रिज मौजूद पुल से 3 मीटर ऊंचा है. पुल की ऊंचाई समुद्र तल से 22 मीटर है. ये ब्रिज रामेश्वरम को तमिलनाडु की मुख्य भूमि से जोड़ता है.