देश

लोहड़ी मनाने आज दिल्ली के नारायणा गांव जाएंगे PM मोदी


नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लोहड़ी बनाने के लिए दिल्‍ली के निकट नारायणा गांव जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्‍वलित करेंगे और गांव में रहने वाले लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे. पीएम मोदी के साथ लोहड़ी मनाने के लिए स्‍थानीय लोग भी बेहद उत्‍साहित हैं. पीएम मोदी लोहड़ी मनाने के लिए शाम करीब साढ़े सात बजे गांव में पहुंचेंगे. लोहड़ी सिख समुदाय का मुख्य पर्व है. यह मकर संक्रांति के एक दिन पहले उत्‍साह और उमंग से मनाया जाता है. 

देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में आज लोहड़ी मनाई जा रही है. हालांकि लोहड़ी को लेकर सबसे ज्‍यादा उत्‍साह पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है. इस त्योहार को सर्दी के अंत और फसल की कटाई के प्रतीक रूप में जाना जाता है. लोहड़ी पर घर-परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसी एक जगह एकत्रित होते है लोहड़ी की पवित्र अग्नि में गुड़, मक्का, तिल आदि चीजें अर्पित करते हैं. 

लोहड़ी के अवसर पर लोग पारंपरिक गीत गाते हैं और अग्नि के चारों ओर पारंपरिक नृत्य भांगड़ा और गिद्दा करते हैं. साथ ही इस मौके पर एक दूसरे को बधाई देते हैं. 

उधर, पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ के शुरू होने पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के शानदार प्रवास की कामना की. साथ ही लिखा, “भारतीय मूल्यों और संस्कृति को धारण करने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक विशेष दिवस महाकुंभ 2025 प्रयागराज में प्रारंभ हो चुका है, जहां असंख्य लोग आस्था, समर्पण और संस्कृति के एक पवित्र संगम में एकत्र हो रहे हैं. महाकुंभ भारत की सनातन विरासत का प्रतीक है.”

यह भी पढ़ें :-  Shah Rukh Khan 2023 Year End Special: जीरो से जवान हुए किंग खान, 2023 में सुपरहिट फिल्मों की लगाई हैट्रिक

उन्होंने लिखा, “मैं असंख्य लोगों के वहां आकर डुबकी लगाते और संतों का आशीर्वाद लेते देखकर अभिभूत हूं. सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों के शानदार प्रवास की कामना करता हूं.”
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button