देश

पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर आज होंगे रवाना, मैक्रों और ट्रंप से करेंगे मुलाकात


नई दिल्‍ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज फ्रांस और अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी फ्रांस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. उम्‍मीद की जा रही है कि इससे भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी. वहीं पीएम मोदी अमेरिका में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह पीएम मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा होगी. उम्‍मीद की जा रही है पीएम मोदी की यात्रा से अमेरिका और फ्रांस के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी.

प्रधानमंत्री 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे. वह आज शाम पेरिस पहुंचेंगे और एलिसी पैलेस में आयोजित एक रात्रिभोज में शामिल होंगे, जहां दुनियाभर के तकनीकी क्षेत्र के सीईओ और अन्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. कल 11 फरवरी को प्रधानमंत्री एआई एक्शन समिट के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसकी मेजबानी पहले ब्रिटेन (2023) और दक्षिण कोरिया (2024) कर चुके हैं. इस उच्चस्तरीय बैठक के बाद भारत और फ्रांस के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बातचीत भी होगी. 

भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को करेंगे संबोधित 

विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे और विभिन्न रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. 

दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नवंबर 2024 में रियो डी जेनेरो में हुई थी. इसके अलावा पिछले साल वे जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह और जून में इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे. 

यह भी पढ़ें :-  राम मंदिर का निमंत्रण बना सियासी मुद्दा, बीजेपी ने लेफ्ट के "धर्म को राजनीतिक हथियार..." बयान पर कसा तंज

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कल शाम को मार्सिले भी जाएंगे, जहां राष्ट्रपति मैक्रों उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. इसके अगले दिन 12 फरवरी को दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारग्यूज युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे. 

नए महावाणिज्य दूतावास का किया जाएगा उद्घाटन 

इसके अलावा, मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी घोषणा पीएम मोदी ने 2023 की अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान की थी. यह दूतावास न केवल भारत-फ्रांस के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करेगा, बल्कि दक्षिणी यूरोप में व्यापारिक अवसरों को भी बढ़ाएगा. 

भारत और फ्रांस की साझेदारी पिछले कुछ वर्षों में मजबूत रही है, भले ही वैश्विक परिस्थितियां बदलती रही हों. दोनों देश 2047 और उसके बाद के लिए एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण बना रहे हैं, जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और गरीबी उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अमे‍रिका में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात 

इसके बाद पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका  लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और गति एवं दिशा देगी. इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह पीएम मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा होगी. 

नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के महज तीन सप्ताह के भीतर ही प्रधानमंत्री को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया गया. यह तथ्य भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व और अमेरिका में इस साझेदारी को दोनों दलों से प्राप्त समर्थन को भी दर्शाता है. ट्रंप के पहले कार्यकाल से ही उनके और मोदी के बीच बहुत करीबी संबंध रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति के केंद्र में क्यों आया श्रीलंकाई द्वीप कच्‍चातिवु?

अमेरिका में करीब 54 लाख की संख्या में भारतीय समुदाय है तथा अमेरिकी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 3, 50,000 से अधिक भारतीय छात्र इस संबंध को और मजबूत करते हैं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button