देश

मोदी का शपथग्रहण LIVE: शपथग्रहण से पहले राजघाट, सदैव अटल और वॉर मेमोरियल पहुंचे PM मोदी


नई दिल्‍ली:

PM Modi Swearing in Ceremony Live:”मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी…” कुछ इसी अंदाज में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ ग्रहण करेंगे. शपथग्रहण से पहले पीएम मोदी राजघाट, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल” और वॉर मेमोरियल पहुंचे. पीएम मोदी आज शपथग्रहण कर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे, जो तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. विशेष अतिथि दिल्‍ली पहुंच चुके हैं, राष्‍ट्रपति भवन में तैयारियां अंतिम दौर में हैं. राष्ट्रपति भवन में 09 जून को शाम 07.15 बजे  शपथ ग्रहण समारोह होगा. राजधानी में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई रूट्स डायवर्ट किये गए हैं. मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण (Modi Cabinet 3.0) से ज्‍यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि नई कैबिनेट में कौन-कौन होगा. दरअसल, इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इसलिए गठबंधन की सरकार में विपक्षियों की अहमियत काफी बढ़ गई है.
सूत्रों की मानें तो  एनडीए की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (TDP), जनता दल युनाइटेड (JDU) और जनता दल (सेक्युलर) समेत अन्‍य पार्टियों ने बीजेपी के सामने अपनी मांग रख दी है. हालांकि, अभी तक ये सामने नहीं आया है कि किस दल को क्‍या पोर्टफोलियो मिलने जा रहा है. सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय , वित्त मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय बीजेपी के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-  Modi Ke Naye Mantri: NDA सरकार 3.0 के तहत मोदी मंत्रिमंडल के 30 मंत्री आज लेंगे शपथ : सूत्र

PM Modi Swearing in Ceremony Live…

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button