देश

हिमाचल के लेप्चा में जवानों संग दीवाली मनाएंगे पीएम, देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली:

Diwali 2023: पूरे देश में दीवाली का त्योहार रविवार को मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं है कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अच्छी सेहत की सौगात लेकर आए. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सभी को दीवाली की शुभकामनाएं! यह विशेष त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अच्छी सेहत की सौगात लेकर आए. ”

यह भी पढ़ें

हिमाचल के लेप्चा में सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल की दीवाली हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सेना के जवानों के साथ मनाएंगे. पीएम मोदी साल 2014 के बाद से दीवाली का त्योहर सेना के जवानों के साथ मनाते रहे हैं. पीएम बनने के बाद यह नौवा साल होगा जब पीएम दीवाली के अवसर पर सेना के जवानों के बीच होंगे. 

दीवाली को लेकर देशभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

दीवाली को लेकर देशभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली, मुंबई सहित सभी बड़े शहरो में विशेष इंतजाम किए गए हैं. कोलकाता पुलिस ने रविवार को काली पूजा और दिवाली समारोह के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था को बाधित करने और प्रतिबंधित पटाखे जलाने के किसी भी प्रयास पर नजर रखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. 

अधिकारी ने कहा कि रविवार को कोलकाता में 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग त्योहार मनाने के लिए सड़कों पर निकलेंगे.

यह भी पढ़ें :-  क्यों हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अल्टीमेटम है वायनाड में मौत का यह सैलाब

पुलिस अधिकारी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने दिवाली और काली पूजा समारोहों के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. हमारे अधिकारी कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे और साथ ही इस बात पर भी नजर रखेंगे कि प्रतिबंधित पटाखे तो नहीं फोड़े जा रहे हैं.”शॉपिंग मॉल, बाजार, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन और घाटों के अलावा शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि 35 सहायक आयुक्तों के अलावा उपायुक्त रैंक के लगभग 21 पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर होंगे. 

ये भी पढ़ें-

इजरायल-हमास युद्ध : गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल भी मरीजों को जीवित रखने के लिए कर रहा है संघर्ष

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button