जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG Crime: युवती और उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

आरंग: युवती और उसकी मां से अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी युवक को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि युवती ने लिखित शिकायत की है, जिसमें युवती ने आरोपी युवक आरंग ब्राह्मणपारा निवासी अविनाश शर्मा (उम्र 26 वर्ष) पर लगातार अभद्र व्यवहार करने एवं अश्लील गालियों के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी अविनाश शर्मा युवती की फर्जी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा था, जिसे मना करने पर उसने मारपीट भी की. पुलिस के मुताबिक, युवती और उसकी मां ही घर पर रहते हैं, जिसके कारण आरोपी अविनाश द्वारा आए दिन युवती और उसकी मां के साथ लगातार बदसलूकी की जा रही थी. इतना ही नहीं युवती जब आरोपी युवक का नंबर ब्लॉक कर देती थी तो आरोपी युवक अपने भाई अभिजीत शर्मा और उसके दोस्त को भेजकर युवती के घर में घुसकर मारने का प्रयास करता था.

बीते दिनों जिम के बाहर भी की थी बदसलूकी

युवती ने पुलिस को बताया कि बीते 22 अप्रैल को जब वह सुबह 07 बजे जिम जा रही थी, तभी आरोपी युवक अविनाश शर्मा युवती को रास्ते में रोककर भद्दी गालियां देते हुए उसका हाथ मरोड़ा और कपड़े फाड़ने लगा. मामला तब और गंभीर हो गया जब 24 अप्रैल को आरोपी युवक अविनाश शर्मा सुबह लगभग 04 बजे युवती के रिश्तेदार के यहां अपने 10-12 साथियों के साथ हथियार लेकर चला गया और गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया.

यह भी पढ़ें :-  CM Vishnu Deo Sai : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिखे किसान की भूमिका में...बगिया में अपने खेतों में बीज का छिड़काव कर खेती-किसानी का किया शुभारंभ

आरोपी युवक के हरकतों से परेशान युवती ने अंत में आरंग पुलिस को अपनी आपबीती बताई. इसके बाद आरंग पुलिस ने तत्परता के साथ आरोपी युवक को धारा 74,79,296,115(02),351(02),333 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button