देश

प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया, पटना में BPSC छात्रों के समर्थन में कर रहे थे आमरण अनशन

प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे…


पटना:

जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर लगातार चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे  प्रशांत किशोर को तड़के 4 बजे पुलिस अपने साथ ले गई. इससे पहले रेगुलर मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर लाल पांडेय न बताया कि पीके का स्वास्थ्य ठीक है, अगर उन्‍होंने अनशन जारी रखा, तो हालत काफी बिगड़ सकती है. 

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. उन्होंने रविवार को कहा कि बिहार में एक नया संगठन युवा सत्याग्रह समिति बनी है. उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसमें सभी पार्टी और विचारधारा के छात्र हैं. बता दें कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, इसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. 

इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया. इसे लेकर शनिवार को पटना के कई केंद्रों में पुनर्परीक्षा भी आयोजित की गई. दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा: गुड़गांव में रामलीला मैदान में युवक के सिर पर गोली मारकर हत्‍या



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button