देश

मध्यप्रदेश: सिर में गोली लगने से युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.


इंदौर:

मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को 24 वर्षीय एक युवती की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि युवती को पांच लोग घायल अवस्था में एक अस्पताल में छोड़कर गए थे. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने संवाददाताओं को बताया कि भावना सिंह को बृहस्पतिवार देर रात तीन बजे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बाद पांचों लोग वहां से भाग गए. उन्होंने बताया, “अस्पताल प्रबंधन ने लसूड़िया थाने को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और युवती के पास से चाबी का एक छल्ला बरामद किया. इसकी मदद से हम महालक्ष्मी नगर में एक घर तक पहुंचे. हमें घर के एक कमरे में शराब की बोतलें, गिलास, खाने-पीने की चीजें और फर्श पर खून फैला हुआ मिला.”

लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भावना सिंह की सहेलियां महालक्ष्मी नगर स्थित आरआर बिल्डिंग में किराये के मकान में रहती थीं. उन्होंने बताया, “हमें पता चाबी के छल्ले से मिला, जो शायद मृतक युवकी की किसी सहेली की जेब से गिर गया होगा. मकान मालिक ने बताया कि दतिया जिले की रहने वाली आशु मृतका की सहेली थी. वह अक्सर कमरे पर आती थी. हम मकान मालिक और पार्टी में शामिल दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं.”

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने (मकान मालिक और पार्टी में शामिल दो अन्य लोगों ने) पुलिस को बताया कि आशु ने भावना पर तमंचा तान दिया था, जिससे गोली चल गई. अधिकारी के मुताबिक, आशु की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें :-  National Cadet Corps : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नई दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह 2024 में शामिल एनसीसी कैडेट्स को किया संबोधित

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button