देश
जहरीले सांप की जान बचाने के लिए पुलिसवाले ने मुंह से दिया सीपीआर, VIDEO देख हैरत में पड़े लोग

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल मुंह से ऑक्सीजन देकर सांप को सीपीआर देने की कोशिश करता दिख रहा है. दरअसल सेमरी हरचंद की तवा कॉलोनी में पुलिसकर्मी अतुल शर्मा को सांप के मौजूदगी की सूचना मिली थी. 2008 से लेकर अभी तक लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू अतुल कर चुके हैं. अतुल ने सांप को रेस्क्यू करना खुद से डिस्कवरी चैनल देखकर सीखा है.
#MadhyaPradesh : ज़हरीले सांप की जान बचाने के लिए पुलिस वाले ने दिया CPR, VIDEO देख हैरत में पड़े लोग#CPR#SnakeRescuepic.twitter.com/FK8Xft2Myr
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) October 26, 2023