दुनिया

अमेरिका में हाई हील्‍स पर गरमाई राजनीति, निक्की हेली ने विवेक रामास्वामी पर किया पलटवार

“मैं हील्स पहनती हूं…”: निक्की हेली ने विवेक रामास्वामी पर किया पलटवार

वाशिंगटन:

अमेरिका में अगले साल राष्‍ट्रपति चुनाव हैं, लेकिन घमासान और आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर अभी से शुरू हो गया है. इन दिनों अमेरिका में हाई हील्‍स को लेकर सियासत गरमाई हुई है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनने के लिए बुधवार को निक्‍की हेली और विवेक रामास्‍वामी के बीच हुई डिबेट ‘बैटल ऑफ द हील्स, भाग 2’ में बदल गई. दोनों (फ्लोरिडा के गवर्नर रोंडेसैंटिस और दो अन्य) अमेरिकी विदेश नीति पर तीखी नोकझोंक कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें

रामास्‍वामी ने निक्‍की हेली का तंज कसते हुए कहा कि उन्‍होंने पिछली डिबेट में मुझे कहा था कि मैं टिकटॉक का इस्‍तेमाल करता हूं, जबकि निक्‍की हेली की बेटी खुद टिकटॉक इस्‍तेमाल करती हैं. बस फिर क्‍या था, निक्‍की हेली ने रामास्‍वामी की चेतावनी दे दी कि वह इसमें उनकी परिवार और बेटी को न घसीटें. 

निक्‍की हेली ने रामास्‍वामी पर निशाना साधते हुए  ट्वीट किया, “मैं हील्‍स पहनती हूं. इन्‍हें फैशन स्‍टेटमेंट मत समझना. ये हरियार हैं….”  इतना ही नहीं निक्‍की हेली ने डिबेट के दौरान विवेक रामास्‍वामी के खिलाफ अपशब्‍दों का भी इतेमाल किया. 

ये भी पढ़ें:-

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button