देश

Poll of Exit Polls 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में किसको मिलेगी सत्ता? जानिए- क्या मिल रहे संकेत


नई दिल्ली:

Poll of Exit Polls 2024: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Assembly Election) और हरियाणा (Haryana Assembly Election) के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान (Voting) की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई. चुनाव परिणाम (Election Results)  8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. जम्मू कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को हुआ था. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान एक ही चरण में आज, यानी 5 अक्टूबर को एक ही चरण में हुआ. जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजरें हैं. इस केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस बीच आर्टिकल 370 समाप्त करने के साथ जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया और इसका राज्य का दर्जा समाप्त करके दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया. जम्मू कश्मीर में मुख्य रूप से पारंपरिक प्रतिद्वंदी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रटिक पार्टी (PDP) के अलावा बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) भी चुनाव मैदान में हैं. कई छोटे दलों के अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार भी भाग्य आजमा रहे हैं. हरियाणा में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के अलावा कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जननायक जनता पार्टी (JJP) मुख्य रूप से चुनावी मुकाबले में हैं.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button