देश

दिल्ली में प्रदूषण तो कश्मीर में ठंड, यूपी-बिहार में कोहरे का कहर; जानें आपके शहर के मौसम का हाल


नई दिल्ली:

देश के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों को अगले कुछ दिनों तक सर्दी, बारिश और कोहरे के कहर से जूझना होगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने जहां उत्तर भारत के राज्‍यों में न्‍यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है, वहीं पर कई राज्‍यों में सुबह के वक्‍त घना कोहरा (Dense Fog) छा सकता है. हालांकि दक्षिण भारत के मौसम को लेकर आईएमडी का अनुमान बिलकुल उलट है. दक्षिण भारत के कुछ राज्‍यों में अगले कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही पूर्वोत्तर के राज्‍यों में भी बारिश की संभावना है. 

कश्मीर में ठंड बढ़ी

घाटी के अधिकतर हिस्सों में रात का तापमान शून्य से नीचे जाने के कारण श्रीनगर शहर और कश्मीर के अन्य इलाकों में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो पिछली रात शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस था. हालांकि, रात का तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

दक्षिण कश्मीर में काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान रहा. पहलगाम पर्यटक रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पांच डिग्री सेल्सियस रहा जो घाटी का सबसे ठंडा मौसम केंद्र है. रिजॉर्ट में यह मौसम की सबसे ठंडी रात भी रही.

राजस्थान में ठंड की आहट

राजस्थान के सीकर में बीती रात न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 8.2 डिग्री, सिरोही में 8.4 डिग्री, संगरिया में 8.7 डिग्री और अलवर में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सीकर, करौली, श्रीगंगानगर और जालोर में यह 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

यह भी पढ़ें :-  जोधपुर : महात्मा गांधी अस्पताल के पीछे नाबालिग बच्ची से गैंगरेप, FSL टीम कर रही छानबीन

राज्य के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान अब भी 30 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. बीते चौबीस घंटे की अवधि के दौरान यह सीमावर्ती बाड़मेर में यह सबसे अधिक 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा, इसके अलावा फलोदी में यह 31.6 डिग्री तथा जोधपुर में 31.2 डिग्री रहा.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ी

दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ गया और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 313 दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को सुबह नौ बजे यह 301 था. राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई रही.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

तमिलनाडु में 5 दिनों तक बारिश का अनुमान 

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के तटीय और डेल्टा जिलों में अवदाब के कारण अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है. यह अवदाब श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से रामनाथपुरम, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. 

कुड्डालो, मयिलादुथुराई जिलों और कराईकल क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और समीपवर्ती पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर बना अवदाब पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और नागपट्टिनम और पुडुचेरी के पास बना हुआ है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्वोत्तर में भी बारिश का अनुमान 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि 26 से 29 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और पुडुचेरी और 26-27 नवंबर को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें :-  The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल पहुंचा इंदौर, सुमित्रा महाजन ने बताया कैसे पूरा होगा BJP का 'मिशन 400'

साथ ही 26-27 नवंबर को तटीय तमिलनाडु और पुदुचेरी में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की भी संभावना है. इसके साथ ही 28 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और 29 और 30 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 

विभाग का अनुमान है कि 26-28 नवंबर के दौरान केरल और माहे में तो 26-29 नवंबर के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. साथ ही 28 और 29 नवंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 28 नवंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 

Add image caption here

सुबह के वक्‍त आ सकता है घना कोहरा 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि देश के कुछ राज्‍यों में घना कोहरा छा सकता है. विभाग का अनुमान है कि 26 से 30 नवंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है.  वहीं 28-30 नवंबर को पंजाब-हरियाणा तो 28 नवंबर से एक दिसंबर के मध्‍य उत्तर प्रदेश में सुबह के वक्‍त घने कोहरे की स्थिति रह सकती है.  

न्‍यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान 

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट होने की संभावना है. साथ ही अगले 4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है तो अगले पांच दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें :-  Parliament session Live Updates : मनमोहन सिंह जी जैसे सांसदों को याद किया जाएगा : राज्यसभा में बोले पीएम मोदी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button