देश

बिहार में ट्रेन की शंटिंग के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, पोर्टर की मौत

रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.


बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय में बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के शंटिंग के दौरान एक पोर्टर की मौत हो गई. ये हादसा सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर हुआ है. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान पोर्टर हादसे का शिकार हो गया. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-5 पर लखनऊ जंक्शन से बरौनी आनेवाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान एक पोर्टर की मौके पर ही जान चली गई. मृतक की पहचान अमर कुमार राव के रूप में की गई है.

इस वजह से हुई मौत

लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के कपलिंग खोलने के दौरान ट्रेन का इंजन पीछे हो जाने के कारण अमर कुमार उसी में फंस गया. वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनने के बाद लोको पायलट ट्रेन इंजन को आगे लेने की जगह ट्रेन से उतरकर भाग गया. जिससे अमर कुमार राव की मौके पर ही  मौत हो गई. रेलवे ने जांच का आदेश दे दिए हैं.

पश्चिम बंगाल में हुआ रेल हादसा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक ट्रेन दुर्घटना हुई है. यहां पर सिकंदराबाद से शालीमार की ओर जा रही एक 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ कोच डिरेल हो गए. पूरी घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा के नवलपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई है. यहां पर सिकंदराबाद से शालीमार की ओर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे डिरेल हो गए. हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें :-  बांग्लादेश की यूनुस 'सरकार'में कौन हैं सबसे पावरफुल चार

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण ने फोन पर बताया कि सिकंदराबाद से शालीमार आ रही ट्रेन नवलपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक डिरेल हुई है. इसमें तीन कोच है, लेकिन इस घटना में किसी की हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button