सलमान खान फायरिंग केस में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन के शव का फिर हुआ पोस्टमार्टम, लॉकअप में की थी खुदकुशी
मुंबई:
अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन (Accused Anuj Thapan) के शव का पंजाब में फिर से पोस्टमार्टम किया गया है. आरोपी अनुज थापन ने मुंबई क्राइम ब्रांच के लॉकअप में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद मुंबई के जे.जे अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. लेकिन अनुज के परिवार वालों को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं होने की वजह से पंजाब में फिर से पोस्टमार्टम कराने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दी थी.
यह भी पढ़ें
अनुज के परिवार ने अर्जी में दावा किया था कि अनुज की मौत की वजह आत्महत्या नहीं हो सकती है, उसकी हत्या की गई है. जिसके बाद कोर्ट ने किसी भी तरह की टिप्पणी ना करते हुए परिवार वालों ख़ास कर अनुज की मां की तसल्ली के लिए दूसरे पोस्टमॉर्टम की इजाज़त दी थी. अनुज के शव का कल फिर से पोस्टमार्टम हुआ. आज सुबह 10 बजे अनुज के शव पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 4 आरोपियों में से एक अनुज थापन था. 23 साल का अनुज थापन मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के सबसे सुरक्षित लॉकअप में रखा गया था. अनुज थापन को लॉकअप की जिस पहली मंजिल पर रखा गया था, वहां 6 और कैदी थे. इतना ही नहीं जेल में सीसीटीवी भी लगे हुए थे और 4 गार्ड पहरे पर भी थे.
अनुज थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था. उसने ही पंजाब से दो पिस्तौल लाकर पनवेल में शूटरों को दी था. उसके जरिए पुलिस साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और साजिश के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन अनमोल बिश्नोई तक पहुंचने की कोशिश में थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में मकोका लगने से आरोपियों को जल्द जमानत नहीं मिलती इसलिए हताश होकर उसने खुदकुशी कर ली होगी.
अनुज के खिलाफ पंजाब में जबरन वसूली और हत्या की कोशिश के तीन केस पहले ही दर्ज है. यानी वो अपराध की दुनिया से लंबे समय से जुड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें- कहानी ‘बिरहोर के भाई’ की, जिनके जुनून ने कुछ यूं बदल दी आदिवासियों की जिंदगी
Video : Delhi: कार व्यापारी से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पुलिस के लिए सिरदर्द बना गैंगस्टर हिमांशु भाऊ