देश

दम घुटने से हुई मौत, आधे घंटे तक तड़पी…स्विस महिला की हत्या मामले पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 20 अक्टूबर को एक विदेशी महिला की हत्या (Delhi Murder)  कर दी गई थी.महिला की हत्या कैसे हुए इसे लेकर रोंगटे खड़े कर देने वाली जानकारी सामने आई है. महिला का शव कचरे वाले प्लास्टिक थैले में आधा ढका मिला था. सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के मुताबिक आरोपी गुरप्रीत सिंह मृतक लीना बर्जर से पैसा भी ऐंठना चाहता था. स्विस महिला की मौत गला घोंटने से नहीं बल्कि दम घुटने की वजह से हुई थी, ये खुलासा शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. जानकारी के मुताबिक स्विस महिला लीना ने आधे घंटे तक तड़पते रहने के बाद दम तोड़ा था. लीना की हत्या इतनी बर्बर तरीके से की गई थी कि उसकी आंखें तक बाहर निकल आई थीं और आरोपी गुरप्रीत उसे तड़पते देखकर हंसता रहा.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-स्विटजरलैंड की सरकार ने स्विस महिला की दिल्ली में मौत की पुष्टि की

हाथ-पैर और मुंह बांधकर ले ली जान

गुरप्रीत सिंह ने लीना बर्जर को मारने के लिए उसको पहले प्लास्टिक की थैली पहनाई और फिर उसके हाथ-पैर और मुंह बांधकर कार में जान ले ली. हत्या करने के बाद उसने लीना के शव को कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर डाल दिया और कार के शीशों पर उसने काले रंग की साइड विंडो सनशेड लगा दी थी और फ्रंट शीशे को भी उसने काले सनशेड से ढक दिया था. 

पुलिस सूत्रों ने पहले बताया था कि गुरप्रीत सिंह की लीना से मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई.गुरप्रीत सिंह लीना से मिलने अक्सर स्विट्जरलैंड जाता रहता था. उसको शक था कि लीना का किसी अन्य पुरुष से भी संबंध है, जिसके बाद उसने लीना को मिलने 11 अक्टूबर को हिंदुस्तान बुलाया और फिर उसकी हत्या की प्लानिंग की.

यह भी पढ़ें :-  नाइजीरिया और अफ्रीका से कनेक्शन! दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का हुआ खुलासा, तस्कर भी गिरफ्तार

स्विट्जरलैंड से बुलाकर विदेशी महिला की हत्या

 पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरप्रीत 16 अक्टूबर को महिला को किसी बहाने से एक कमरे में ले गया और इसके बाद उसके हाथ-पैर चेन से बांधकर उसको मौत के घाट उतार दिया. अब खुलासा हुआ है कि आरोपी स्विस महिला से पैसे ऐंठना चाहता था. दिल्ली पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी थी कि गुरप्रीत सिंह ने एक महिला की आईडी पर पुरानी कार खरीदी थी और उसके बाद उसके शव को गाड़ी में डालकर पार्क कर दिया था. लेकिन जब लीना की लाश में से बदबू आने लगी तो आरोपी उसी सेकंड हैंड कार का इस्तेमाल करके लाश को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने  गुरुप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था. 

ये भी पढ़ें-ल्ली: दूसरे संग अफेयर से भड़का सनकी शख्स, स्विट्जरलैंड से बुलाकर कर दी विदेशी दोस्त की हत्या

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button