"तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते ही भारत से गरीबी भी हो जाएगी दूर" : मेरठ की रैली में PM मोदी
नई दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज किया. मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते ही भारत से गरीबी भी दूर हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत का समय आ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि कौन सांसद बने, कौन न बने, यह इसका चुनाव नहीं है. वर्ष 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है. हम आने वाले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले 100 दिनों में हमें कौन-कौन से बड़े फैसले लेने हैं, इस पर तेजी से काम चल रहा है.