देश

संजय राउत पर भड़के प्रमोद कृष्णम, कहा- दूसरा पाकिस्तान बना राहुल को PM बनाने की साजिश

Aurangzeb  Tomb Row: औरंगजेब की कब्र को लेकर राजनीति चरम पर है. महाराष्ट्र में शुरू हुए सियासी घमासान में अब दूसरे राज्यों के नेता भी कूद रहे हैं. इसी कड़ी में अब पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संजय राउत पर तीखा हमला किया है. दरअसल सोमवार को संजय राउत ने औरंगजेब की कब्र को शौर्य का प्रतीक बताते हुए इसे कभी नहीं हटाने की बात कही थी. इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णण की प्रतिक्रिया सामने आई है. 

शिवसेना सांसद के बयान पर भड़के प्रमोद कृष्णम ने कहा संजय राउत दूसरा पाकिस्तान बना राहुल गांधी को PM बनाने की साजिश कर रहे हैं. 

जिन्ना जैसा ख्वाब देख रहे संजय राउतः प्रमोद कृष्णम

प्रमोद कृष्णम ने कहा, “1947 में भारत को तोड़ने का एक ख्वाब मोहम्मद अली जिन्ना ने देखा था. उसी तरह का एक ख्वाब राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राउत देख रहे हैं. राहुल गांधी का जो राहू है वो उद्धव ठाकरे और उनके परिवार पर आ गया है.”

राहुल गांधी के साथ मिलकर देश तोड़ना चाहते हैं संजय राउतः प्रमोद कृष्णम

पूर्व कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सजंय राउत राहुल गांधी के साथ मिलकर देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि भारत की जनता उनके मंसूबों को समझ चुकी है और उन्हें कभी समर्थन नहीं करेगी. मालूम हो कि प्रमोद कृष्णम लंबे समय तक कांग्रेस में थे. लेकिन पिछले साल भाजपा से नजदीकी के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. 

यह भी पढ़ें :-  "भय, भगदड़ और भ्रम..." : BSP सांसदों के पार्टी छोड़ने की चर्चा पर BJP के मंत्री बघेल

संजय राउत ने औरंगजेब की कब्र को लेकर क्या कहा

सोमवार को संजय राउत ने कहा, “औरंगजेब की कब्र है. यह शौर्य का प्रतीक है. कभी टूटनी नहीं चाहिए. छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से इतना बड़ा युद्ध किया. उनके बाद भी औरंगजेब 25 साल तक लड़ता रहा लेकिन कभी जीत नहीं सका. महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र है. यह मराठों के शौर्य का प्रतीक है.”

यह भी पढ़ें – ‘औरंगजेब की कब्र शौर्य का प्रतीक, कभी टूटनी नहीं चाहिए’, संजय राउत के बयान पर नया संग्राम


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button