देश

छात्रों के लिए अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत देर रात बिगड़ी, मेदांता अस्पताल ले जाया गया

प्रशांत किशोर 2 जनवरी शाम 5 बजे से लगातार आमरण अनशन पर हैं.


पटना:

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत मंगलवार को अचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. प्रशांत किशोर की तबीयत खराब होने के बाद मेदांता अस्पताल डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ प्रशांत किशोर के घर शेखपुरा हाउस पहुंचे थे. जिसके बाद अब उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी शाम 5 बजे से लगातार आमरण अनशन पर हैं.

अस्पताल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात की और इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा. केवल पानी पी रहा हूं.  

पुलिस ने सोमवार सुबह उनको गिरफ्तार किया था और देर शाम बिना शर्त जमानत दी थी. जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा था, पुलिस वाले पहले से जन सुराजी हैं, उन्होंने मेरे आंदोलन का समर्थन किया . कोर्ट में बिना शर्त बेल दे दिया है. मैं हमेशा कहता हूं कि जनबल के आगे कोई बल नहीं है. जनता की आवाज और विश्वास है, साथ ही उनके लिए हम लोगों द्वारा किया गया सत्याग्रह का प्रभाव है. यह बहुत आश्चर्यजनक बात है कि जिस प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उसके बाद कोर्ट के अनुसार हमें सशर्त जमानत दी, जिसको हमने मानने से मना कर दिया.”

ये भी पढ़ें- असम में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सेना भी बचाव कार्य में जुटी

यह भी पढ़ें :-  क्या टेलीग्राम भारत में होगा बैन? IT मंत्रालय ने गृह विभाग से मांगी रिपोर्ट; जानें पूरा मामला



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button