Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

प्रवेश वर्मा ने शादी से पहले पत्‍नी के सामने रखी थी अजीब शर्त, पूरी नहीं होने का आज भी है मलाल


नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में भाजपा उम्‍मीदवार प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पटखनी दी है. इसके बाद से ही भाजपा नेता प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) का नाम खूब सुर्खियों में है. भाजपा की शानदार जीत के बाद मुख्‍यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. उन्‍हें दिल्‍ली के हालिया चुनाव का मैन-ऑफ-द मैच भी कहा जा रहा है. हम आपको प्रवेश वर्मा के परिवार, पत्‍नी और बच्‍चों से जुड़ा एक ऐसा वाकया सुनाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी मुस्‍कुरा उठेंगे. 

दरअसल, साल 2024 में प्रवेश वर्मा ने एक निजी न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में यह किस्‍सा खुद सुनाया था. प्रवेश वर्मा ने बताया था कि शादी से पहले उन्‍होंने अपनी होने वाली पत्‍नी स्‍वाति के सामने एक अजीब से शर्त रख दी थी. शर्त ये थी कि यदि वो उनसे शादी करना चाहती हैं तो उन्‍हें एक या दो नहीं बल्कि कुल पांच बच्‍चे पैदा करने के लिए तैयार रहना होगा.

दो बेटी और एक बेटा

शादी से पहले ही भावी पति की तरफ से रखी गई इस शर्त को सुनकर के स्‍वाति थोड़ी देर के लिए हक्‍का-बक्‍का रह गई, लेकिन काफी सोच विचार के बाद उन्‍होंने प्रवेश वर्मा की यह शर्त मान ली थी. 

बकौल प्रवेश वर्मा जब उन्‍होंने पांच बच्‍चों की शर्त मान ली थी तो वे बेहद खुश हुए थे. हालांकि शादी के बजाय वर्मा दंपति को पांच के बजाय तीन बच्‍चों से ही सब्र करना पड़ा. जिनमें दो बेटियां सनिधि और त्रिशा हैं और एक बेटा बेटा है शिवेन. 

यह भी पढ़ें :-  प्रवेश हैं परफेक्‍ट च्वाइस या कोई नया चेहरा आएगा सामने, कौन होगा दिल्‍ली का अगला मुख्‍यमंत्री

Latest and Breaking News on NDTV

इस‍लिए बदला इरादा

वर्मा हमेशा से ही पांच बच्‍चों वाला परिवार चाहते थे, लेकिन वर्मा दंपत्ति को अपना इरादा बदलना पड़ा. दरअसल, स्‍वाति और प्रवेश के तीनों बच्‍चों का जन्‍म सिजेरियन ऑपरेशन से हुआ, जिसके बाद उन्‍होंने अपने डॉक्‍टर के सामने अपने दो और बच्‍चों की इच्‍छा रखी तो उनके डॉक्‍टर ने उन्‍हें ऐसा करने से मना कर दिया.

डॉक्‍टर का कहना था कि तीन सिजेरियन डिलीवरी के बाद चौथा बच्‍चा पैदा करना उनकी पत्‍नी स्‍वाति वर्मा के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक हो सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

अब भी है मलाल

ऐसे में हालांकि प्रवेश वर्मा ने अपना इरादा तो बदल लिया लेकिन पांच बच्‍चों का पिता नहीं हो पाने का मलाल उन्‍हें आज भी रहता है. हाल ही में इस बारे में मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने इस बारे में बताया था.

प्रवेश वर्मा ने मीडिया को बताया था कि कुछ दिनों पहले जब उनकी उस डॉक्‍टर से मुलाकात हुई तो उन्‍होंने कहा कि मैडम आपने मेरा बड़ा नुकसान किया. मुझे सिर्फ तीन नहीं बल्कि पांच बच्‍चे चाहिए थे. 

Add image caption here

राजनीतिक परिवार से आती हैं स्‍वाति वर्मा

प्रवेश वर्मा दिल्‍ली के पूर्व सीएम दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. भाजपा के टिकट पर दो बार सांसद बन चुके हैं और विधायक के तौर पर भी उनकी यह उनकी दूसरी पारी है. प्रवेश वर्मा की पत्‍नी स्‍वाति सिंह भी एक जाने-माने राजनीतिक परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं. वह मध्‍य प्रदेश के दिग्‍गज भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की बेटी हैं. स्‍वाति सिंह वर्मा की मां नीना वर्मा भी विधायक हैं.

यह भी पढ़ें :-  झारखंड में UCC लागू करेगी BJP, जनजातीय समुदाय इसके दायरे से बाहर रखे जाएंगे: अमित शाह

स्‍वाति वर्मा ने एमबीए किया है और वो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के हिस्‍सा लेती हैं. साथ ही अपना बिजनेस भी संभालती हैं. एक अनुमान के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ तकरीबन 17 करोड़ रुपये आंकी गई है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button