दुनिया

हमारी बेटी के लिए प्रार्थना कीजिए… डोमिनिकन गणराज्य में लापता हुई भारतीय छात्रा के पैरेंट्स ने क्या कुछ कहा पढ़ें

सुदीक्षा के अभिभावकों ने साझा किया वीडियो

डोमिनिकन गणराज्य में लापता हुई भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी का अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. इस बीच अब सुदीक्षा के माता-पिता का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपनी बेटी को याद करते हुए कहा कि हमे अब ये मान लेना चाहिए कि वो डूब गई है. ये स्वीकार करना बेहद कठिन है. लेकिन हम क्या करें? अपने इस बयान को लेकर सुदीक्षा के अभिभावक ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में वो बेहद भावुक दिख रहे हैं. सुदीक्षा के पिता ने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि जिस समय हमारी बेटी बीच पर थी तो उस दौरान वहां लहरें काफी ऊंची उठ रही थीं. अधिकारियों के अनुसार हमें जिस शख्स पर संदेह था वह इस मामले के सामने आने के बाद से ही संदिग्ध नहीं था.  

आंसू पोंछते हुए कहते हैं कि हम बहुत दुख और भारी मन से ये स्वीकार करने के लिए बाध्य हैं.इस वीडियो के दौरान उनकी पत्नी बहुत जोर से रोने लगती हैं और दूसरे कमरे में चली जाती हैं. हम इस तथ्य को स्वीकार कर रहे हैं कि हमारी बेटी डूब गई है. हमारे लिए इसे स्वीकार करना कठिन है. हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि आप हमारी बेटियों को अपनी प्रार्थनाओं में रखें. सीएनएन के अनुसार कि कोनांकी दंपत्ति ने अपनी बेटी को मृत घोषित करने की मांग की है ताकि इस मामले को समाप्त किया जा सके. 

काफी तलाश के बावजूद शव नहीं मिला

‘एनबीसी न्यूज’ ने बीते मंगलवार को डोमिनिकन रिपब्लिक नेशनल पुलिस के प्रवक्ता डिएगो पेस्क्वेरा के हवाले से कहा था कि कोनांकी के परिवार ने एजेंसी को एक पत्र भेजकर उसकी मृत्यु की घोषणा करने का अनुरोध किया है. कोनांकी परिवार से सोमवार रात टिप्पणी का अनुरोध किया गया था जिसका तत्काल कोई जवाब नहीं दिया गया था.

यह भी पढ़ें :-  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: अमेरिका के पूंजीपति कर रहे किसका समर्थन, कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप

‘सीएनएन न्यूज’ की खबर के अनुसार, जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि डोमिनिकन गणराज्य के प्राधिकारियों ने उस व्यक्ति का पासपोर्ट जब्त कर लिया है, जो कोनांकी के साथ आखिरी बार मौजूद था.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button