प्रेग्नेंट मलयालम टेलीविजन एक्ट्रेस डॉ प्रिया का हार्ट अटैक से निधन
मलयालम टेलीविजन एक्ट्रेस डॉ प्रिया का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 35 साल की थीं और आठ महीने की गर्भवती थीं. उनकी एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने हाल ही में अस्पताल में अपनी प्रेग्नेंसी की नियमित जांच कराई थी. इसके बाद उनको दिल का दौरा पड़ा. उनका नवजात शिशु फिलहाल आईसीयू में है. डॉ प्रिया की मौत से दो दिन पहले ही एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन की मौत की चौंकाने वाली घटना हुई थी.
यह भी पढ़ें
एक्टर किशोर सत्या ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने फैंस को यह दिल दहला देने वाली खबर दी. उन्होंने लिखा, ”मलयालम टेलीविजन क्षेत्र में एक और अप्रत्याशित मौत. डॉ प्रिया का कल हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह आठ महीने की गर्भवती थीं. उनको कोई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी. उनका बच्चा आईसीयू में है.”
उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि, ” रोती-बिलखती मां अपनी इकलौती बेटी की मौत को स्वीकार नहीं कर पा रही है. प्रिया से प्यार करने वाले उनके पति नन्ना दुखी हैं. वे छह महीने तक प्रिया को छोड़कर कहीं नहीं गए. कल रात अस्पताल जाते समय मन में उदासी उमड़ पड़ी. आप उन्हें सांत्वना देने के लिए क्या कहेंगे? भगवान ने उन मासूमों पर, जो आस्तिक हैं, यह क्रूरता क्यों दिखाई?”
पोस्ट में कहा गया है कि, ”मन सवाल दोहराता रहा…अनुत्तरित सवाल…रंजूषा की मौत की चौंकाने वाली खबर के बाद, अब…महज 35 साल का इंसान कब इस दुनिया से चला जाता है, मन यह कहने की इजाजत नहीं देता.. संवेदनाएं…प्रिया के पति और मां इस सदमे से कैसे उबरेंगे…पता नहीं…उनको इसके लिए शक्ति दें.”
डॉ प्रिया मलयालम टेलीविजन की जानी-मानी हस्ती थीं. वे ‘करुथामुथु’ में अपने रोल से खासी लोकप्रिय हुई थीं. शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. वे एक डॉक्टर भी थीं. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक वे एमडी की पढ़ाई कर रही थीं और तिरुवनंतपुरम के पीआरएस अस्पताल में काम भी कर रही थीं.
सोमवार को लोकप्रिय मलयालम टीवी और फिल्म अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन तिरुवनंतपुरम में अपने फ्लैट में मृत मिली थीं. वे 35 साल की थीं. वे अपने एक्टर पति मनोज के साथ एक फ्लैट में रहती थीं. उसी फ्लैट में उनका शव लटकता हुआ पाया गया. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि वे आर्थिक परेशानियों से गुजर रही थीं.